विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 8 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

8 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 08 मार्च 2023

Q.01 सत्र के शुरूआती बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2023 में पोल पोजीशन से किसने जीत दर्ज की?

A) मैक्स वेरस्टापेन

B) लुईस हैमिल्टन

C) माइकल शुमाकर

D) टोनी ब्रूक्स

उत्तर: A

Q.02 जन औषधि योजना के बारे में जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से 5 वां जन औषधि दिवस पूरे भारत में “जन औषधि – सस्ती भी अच्छी भी” थीम पर कितने मार्च को मनाया गया?

A) 5 मार्च

B) 6 मार्च

C) 7 मार्च

D) 8 मार्च

उत्तर: C

Q.03 एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के द्वारा भारत के किस हवाई अड्डे को एशिया-प्रशांत में सबसे स्वच्छ हवाई अड्डों में स्थान दिया गया है?

A) राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र – हैदराबाद

B) कैम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र – बेंगलुरु

C) नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र – कोलकाता

D) इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र – दिल्ली

उत्तर: D

Q.04 2022 का ‘बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार सार्वजनिक मतदान के बाद किसने जीता है?

A) हिमा दास

B) पीवी सिंधु

C) मीराबाई चानू

D) मैरी कॉम

उत्तर: C

Q.05 किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “लाडली बहना” योजना का अनावरण किया, जिसके तहत योग्य महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये का समर्थन मिलेगा?

A) राजस्थान

B) मध्य प्रदेश

C) तेलंगाना

D) महाराष्ट्र

उत्तर: B

Q.06 विश्व बैंक ने किस देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली (Public Healthcare System) को सपोर्ट करने के लिए 500 मिलियन डॉलर के दो-दो पूरक लोन (Complementary Loans) पर हस्ताक्षर किए हैं?

A) भारत

B) पाकिस्तान

C) श्रीलंका

D) यूक्रेन

उत्तर: A

Q.07 26 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक खाड़ी क्षेत्र में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास/कटलेस एक्सप्रेस 2023 (IMX/CE-23) में किस भारतीय फ्रिगेट ने हिस्सा लिया?

A) आईएनएस ब्यास

B) आईएनएस सहयाद्री

C) आईएनएस त्रिकंद

D) आईएनएस त्रिशूल

उत्तर: C

Q.08 दुनिया के महासागर निकायों की रक्षा के लिए पहली ‘उच्च समुद्र संधि’ पर किसके द्वारा हस्ताक्षर किए गए?

A) विश्व बैंक

B) आईएमएफ

C) G-7

D) संयुक्त राष्ट्र

उत्तर: D

Q.09 चुनावी लोकतंत्र सूचकांक 2023 में भारत किस स्थान पर रहा?

A) 51वें

B) 91वें

C) 108वें

D) 21वें

उत्तर: C

Q.10 पंजाब के आईआईटी रोपड़ से किस केंद्रीय मंत्री द्वारा युवा उत्सव-India@2047 अखिल भारतीय शुरू किया गया?

A) अनुराग ठाकुर

B) अमित शाह

C) नितिन गडकरी

D) राजनाथ सिंह

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 7 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय