हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 09 मार्च 2023
Q.01 ‘सौर ऊर्जा में सर्वश्रेष्ठ योगदान’ के लिए किसे केंद्रीय सिंचाई और बिजली बोर्ड (CBIP) पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?
A) BHEL – भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited)
B) BPCL – भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited)
C) CIL – कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited)
D) GAIL – भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (Gas Authority India Limited)
उत्तर: A
Q.02 प्रत्येक नागरिक को डिजिटल भुगतान का उपयोगकर्ता बनाने के उद्देश्य से ‘हर पेमेंट डिजिटल‘ मिशन किसके द्वारा शुरू किया गया है?
A) SEBI
B) RBI
C) NSDL
D) NPCI
उत्तर: B
Q.03 केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किस राज्य के लिए डाक विभाग का एक अनूठा कवर ‘गो ग्रीन, गो ऑर्गेनिक’ जारी किया है?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) असम
C) सिक्किम
D) मिजोरम
उत्तर: C
Q.04 भारत ने किस देश के साथ अनुसंधान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सहयोग समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) अमेरिका
C) कनाडा
D) मेक्सिको
उत्तर: D
Q.05 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, 8 मार्च 2023 को अखिल भारतीय महिला लोक कला सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) राजस्थान
उत्तर: B
Q.06 हाल ही में लेखा महानियंत्रक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) संजीव शर्मा
B) रजनीश सिंह
C) एस.एस. दुबे
D) राजीव कुमार
उत्तर: C
Q.07 ‘फ्रिंजेक्स-23’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत किस देश की सेना के साथ केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में कर रहा है?
A) अमेरिका
B) जापान
C) श्रीलंका
D) फ्रांस
उत्तर: D
Q.08 किस भारतीय-अमेरिकी महिला न्यायाधीश को अमेरिका की एक जिला अदालत का पहला न्यायाधीश नामित किया गया है?
A) तेजल मेहता
B) अनुराधा सिंह
C) कीर्ति शर्मा
D) मनोरमा सिंह
उत्तर: A
Q.09 एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने ग्राहकों के लिए क्वांटम कंप्यूटिंग लाने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
A) एप्पल
B) गूगल
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) अमेजॉन
उत्तर: C
Q.10 किस राज्य ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से एकल महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना शुरू करने की घोषणा की है?
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तराखंड
उत्तर: D
यह भी पढ़े:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 8 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
ई-वेस्ट यानी कि ई-कचरा क्या है? | ई-वेस्ट प्रबंधन नियम 2022
पृथ्वी-2 बैलेस्टिक मिसाइल | पृथ्वी मिसाइलों की खासियत
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।