हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 24 मार्च 2023
Q.01 मेकर्स हाइव और विलाय स्पोर्ट्स एक खेल प्रबंधन प्रणाली है, जिनका उद्देश्य विभिन्न खेल क्षेत्रों में साक्षेदारी स्थापित करना और उसे बनाए रखना है, ने पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, पीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
A) डॉ दीपा मलिक
B) डॉ जोशी कपिल
C) डॉ वेद प्रकाश
D) डॉ कर्ण सिंह
उत्तर: A
Q.02 वैश्विक जहाज निर्माण उद्योग में महारत हासिल करने के उद्देश्य से भारत ने ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) की शुरुआत करके कब तक हरा जहाज निर्माण के वैश्विक हब” बनने का लक्ष्य सेट किया है?
A) 2023
B) 2025
C) 2030
D) 2026
उत्तर: C
Q.03 माइक्रोसॉफ्ट (microsoft) ने कौन सी एक नई कार्यक्षमता जोड़ी है, जो उपयोगकर्ताओं को ओपन एआई के डीएएल–ई मॉडल के उन्नत संस्करण का उपयोग करके उनके लिखित विवरण के आधार पर एक छवि उपलब्ध कराएगी?
A) माइक्रोसॉफ्ट क्रिएटर
B) बिंग इमेज क्रिएटर
C) फोटो क्रिएटर
D) बिंग एस क्रिएटर
उत्तर: B
Q.04 क्यूएस वर्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के तेरहवें संस्करण में भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी कला, मानविकी, जीवविज्ञान सहित पांच संस्थानों के मूल्यांकन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली किस स्थान पर है?
A) 40वें
B) 53वें
C) 50वें
D) 44वें
उत्तर: C
Q.05 ‘एडोब समिट’ के दौरान सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी कम्पनी एडोब ने एक्सपीरियंस क्लाउड में कौन सी नई प्रगति का अनावरण किया है, जो कंपनी द्वारा ग्राहकों को अनुभव प्रदान करने की कोशिश लाने का प्रयास करेगा?
A) सेंसेई टैग (sensei tag)
B) सेंसेई जेन एआई (Sensei GenAi)
C) सेंसेई एमआई (sensei MAi )
D) सेंसेइ जीआई (Sensei Gi)
उत्तर: B
Q.06 किस राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण पर जागरूकता और जीवन शैली को प्रोत्साहित करना है?
A) तेलंगाना
B) गुजरात
C) मध्यप्रदेश
D) असम
उत्तर: D
Q.07 किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी के नाम पर रायबरेली के हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर ‘रानीज गर्ल्स हॉकी टर्फ’ (Rani’s Girls Hockey Turf) कर दिया गया है?
A) सविता पुनिया
B) रानी रामपाल
C) वंदना कटारिया
D) अंकिता खांडेकर
उत्तर: B
Q.08 भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किस राज्य में “ग्रीनफील्ड डेटा सेंटर, एंटरप्राइज कम्प्यूटिंग और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान” की स्थापना की शुरुआत की है?
A) तेलंगाना
B) आंधप्रदेश
C) ओडिशा
D) केरल
उत्तर: C
Q.09 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) क्षेत्र कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया गया?
A) दिल्ली
B) इंदौर
C) भोपाल
D) सूरत
उत्तर: A
Q.10 भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की याद में हर साल शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
A) 20 मार्च
B) 21 मार्च
C) 23 मार्च
D) 24 मार्च
उत्तर: C
यह भी पढ़े:
Current Affairs In Hindi – 23 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।