Current Affairs In Hindi – 23 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

23 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 23 मार्च 2023

Q.01 हाल ही में जारी किए गए हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार शीर्ष 10 अरबपतियों की सूची में स्थान पाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?

A) बिल गेट्स

B) मुकेश अंबानी

C) जेफ बेजोस

D) एलेन मास्क

उत्तर: B

Q.02 टायर निर्माता कंपनी सीईएटी के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) अर्नब बनर्जी

B) स्वेता गोइंका

C) अर्नव गोस्वामी

D) अर्नव गोइंका

उत्तर: A

Q.03 नेपाल के किस क्रिकेट खिलाड़ी को एक T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान उनके खेल कौशल के लिए 2022 क्रिस्टोफर मार्टिन–जेनकिंस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

A) पारस खड़का

B) संदीप लामिछाने

C) रोहित कुमार

D) आशिफ शेख

उत्तर: D

Q.04 भारत के पंकज आडवाणी ने 19 मार्च को दोहा में कतर बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन (QBSF) अकादमी में खेले गए फाइनल में किस हमवतन खिलाड़ी को 5-1 से हराकर 100-अप प्रारूप में अपना एशियाई बिलियर्ड्स खिताब बरकरार रखा?

A) कियारा आडवाणी

B) बृजेश दमानी

C) राजेश जोशी

D) मोहम्मद शाहबुद्दीन

उत्तर: B

Q.05 गूगल द्वारा किस प्रकार की चैट सेवा चालू की जा रही है, जो उपयोगकर्ताओं के बातचीत में संलग्न होने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करती है?

A) गूगल सर्च

B) गूगल यार्ड

C) गूगल बार्ड

D) गूगल वर्ड

उत्तर: C

Q.06 किस राज्य में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा एशिया के सबसे बड़े 4–मीटर अंतर्राष्ट्रीय लिक्विड मिरर टेलीस्कोप का उद्घाटन किया गया है?

A) मध्यप्रदेश

B) उत्तराखंड

C) तेलंगाना

D) उड़ीसा

उत्तर: B

Q.07 अफ्रीका और भारत के बीच क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास AFINDEX–23 किस शहर में आयोजित किया गया है?

A) पुणे

B) मुंबई

C) इंदौर

D) भोपाल

उत्तर: A

Q.08 किस देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कॉक्स बाजार के पेकुआ में पहला पनडुब्बी बेस “बीएनएस शेख हसीना” का उद्घाटन किया है?

A) भूटान

B) नेपाल

C) भारत

D) बांग्लादेश

उत्तर: D

Q.09 दा वर्ड हैप्पीनेस रिर्पोट 2023 के अनुसार, फिनलैंड लगातार छठे साल दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में से एक है, भारत किस स्थान पर है?

A) 120वें

B) 122वें

C) 126वें

D) 121वें

उत्तर: C

Q.10 कॉरपोरेट इन्वेस्टिगेशन और रिस्क कंसल्टिंग फर्म क्रोल (सीआईआरसीएफसी) की रिर्पोट के अनुसार किस अभिनेता को 2022 में सबसे मूल्यवान हस्ती के नाम से जाना गया है?

A) अक्षय कुमार

B) रणवीर सिंह

C) सलमान खान

D) अमिताभ बच्चन

उत्तर: B

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 22 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

अमृतपाल सिंह कौन है ? अमृतपाल सिंह का इतिहास और उससे जुड़े तथ्य

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय