Current Affairs In Hindi – 29 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 29 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 29 अप्रैल 2023

Q.01 एसोसिएशन ऑफ एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनीज (एआरसी) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) हरि हर मिश्रा

B) रवि शंकर सिंह

C) संतोष कुमार

D) राजीव शुक्ला

उत्तर: A

Q.02 विश्व बैंक के लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक (एलपीआई) 2023 में भारत 139 देशों के सूचकांक में किस स्थान पर है?

A) 50वें

B) 38वें

C) 80वें

D) 21वें

उत्तर: B

Q.03 किस अमेरिकी राज्य ने हिंदू त्योहार दिवाली को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है?

A) न्यूयॉर्क

B) कैलिफोर्निया

C) पेंसिल्वेनिया

D) टेनेसी

उत्तर: C

Q.04 हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 31 मार्च 2023 तक अटल पेंशन योजना (APY) में शामिल लोगों की संख्या 5.20 करोड़ से अधिक हो गई है। अटल पेंशन योजना की शुरुआत कब हुई थी?

A) 2011

B) 2012

C) 2016

D) 2015

उत्तर: D

Q.05 अमिताव घोष द्वारा लिखी गई पुस्तक “Smoke and Ashes: A Writer’s Journey Through Opium’s Hidden Histories” कब रिलीज होगी?

A) मई 2023

B) जून 2023

C) जुलाई 2023

D) अगस्त 2023

उत्तर: C

Q.06 हाल ही में केंद्र सरकार ने महिला सम्मान बजत पत्र योजना शुरू की है। इस योजना के तहत कितने प्रतिशत ब्याज देने की बात कही गई है?

A) 10%

B) 7.5%

C) 9%

D) 8.2%

उत्तर: B

Q.07 एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की वार्षिक रिपोर्ट 2022 से पता चला है कि पाकिस्तान को 5.58 बिलियन डॉलर का ऋण मिला, जिससे यह वर्ष 2022 में एडीबी-वित्त पोषित कार्यक्रमों/परियोजनाओं का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया। एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय किस देश में है?

A) फिलीपींस

B) जापान

C) भारत

D) श्रीलंका

उत्तर: A

Q.08 हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति को मंजूरी दी है। इस नीति के तहत कितने चिकित्सा उपकरण पार्क स्थापित किए जाएंगे?

A) 2

B) 5

C) 4

D) 6

उत्तर: C

Q.09 ब्राजीली अमेज़ॅन की आदिवासी मुंदुरुकु महिला एलेसेंड्रा कोरप को 2023 गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ब्राजील की राजधानी कहां है?

A) बोगोटा

B) कराकास

C) लीमा

D) ब्राजीलिया

उत्तर: D

Q.10 एक श्रृंखला के कम-से-कम शून्य उत्सर्जन तकनीक उत्पादों का निर्माण करने के उद्देश्य से वैश्विक शक्ति प्रौद्योगिकी कंपनी, कमिंस इंक ने टाटा मोटर्स लिमिटेड के साथ एक निश्चित समझौते में हस्ताक्षर हस्ताक्षर किया है कमिंस इंक किस देश की कंपनी है?

A) जापान

B) रूस

C) अमेरिका

D) चीन

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 28 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भारत में जल निकायों की पहली गणना | First census of water bodies in India

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

1 COMMENT

  1. Hi there, just became aware of your blog through Google,
    and found that it’s truly informative. I am gonna watch out for
    brussels. I will be grateful if you continue this in future.
    Many people will be benefited from your writing. Cheers!
    Escape room

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय