आज के इस लेख में हम गाजा पट्टी (Gaza Strip) और उससे जुड़े हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नों और अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे।
तो आइए जानते हैं……
चर्चा में क्यों?
गाजा पट्टी के आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है और यह युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस युद्ध का परिणाम यह आ रहा है कि गाजा पट्टी के निवासी अपना मूल स्थान छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं, क्योंकि युद्ध की वजह से वहां दैनिक उपयोग की चीजों को लेकर भारी संकट की स्थिति निर्मित है।
गाजा पट्टी (Gaza Strip)
गाजा पट्टी, मध्य पूर्व में भूमध्य सागरीय तट पर इजराइल के दक्षिण-पश्चिम में 6 से 10 किलोमीटर चौड़ा और तकरीबन 45 किलोमीटर लंबा एक क्षेत्र है। इसका कुल क्षेत्रफल तकरीबन 365 वर्ग किलोमीटर है, जबकि इसकी कुल आबादी लगभग 23 लाख है। गाजा पट्टी का इतिहास 1948 में इजरायल के निर्माण के साथ शुरू होता है। गाजा पट्टी की सीमा उत्तर और पूर्व में इजराइल तथा दक्षिण में मिस्र से लगती है, जबकि भूमध्य सागर इसके पश्चिम में स्थित है। यह दक्षिण से उत्तर की ओर रफाह, खान यूनिस, दीर एल-बलाह, गाजा सिटी और नार्थ गाजा के नाम से कुल पांच भागों में विभाजित है।
यह वेस्ट बैंक के साथ मिलकर फिलीस्तीन नामक देश का गठन करता है। वेस्ट बैंक की सीमा पूर्व में जॉर्डन और बाकी सभी ओर से इजराइल से लगती है। वेस्ट बैंक में फिलीस्तीन की मान्यता प्राप्त सरकार का शासन है, जबकि गाजा पट्टी पर आतंकी संगठन हमास का नियंत्रण है। शासन कि यह संरचना फिलिस्तीनी सरकार और हमास के बीच 2007 में हुए समझौते के तहत अपनाई गई।
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़ें।
FAQ:
प्रश्न: गाजा पट्टी कहां स्थित है?
उत्तर: गाजा पट्टी, मध्य पूर्व में भूमध्य सागरीय तट पर इजराइल के दक्षिण-पश्चिम में 6 से 10 किलोमीटर चौड़ा और तकरीबन 45 किलोमीटर लंबा एक क्षेत्र है। इसका कुल क्षेत्रफल तकरीबन 365 वर्ग किलोमीटर है, जबकि इसकी कुल आबादी लगभग 23 लाख है।
प्रश्न: गाजा पट्टी कब अस्तित्व में आई ?
उत्तर: 1948
प्रश्न: गाजा पट्टी की सीमा?
उत्तर: गाजा पट्टी की सीमा उत्तर और पूर्व में इजराइल तथा दक्षिण में मिस्र से लगती है, जबकि भूमध्य सागर इसके पश्चिम में स्थित है।
प्रश्न: गाजा पट्टी कितने भागों में विभाजित है?
उत्तर: यह दक्षिण से उत्तर की ओर रफाह, खान यूनिस, दीर एल-बलाह, गाजा सिटी और नार्थ गाजा के नाम से कुल पांच भागों में विभाजित है।
प्रश्न: गाजा पट्टी किसके साथ मिलकर फिलीस्तीन नामक देश का गठन करता है?
उत्तर: वेस्ट बैंक।
प्रश्न: वेस्ट बैंक की सीमा?
उत्तर: वेस्ट बैंक की सीमा पूर्व में जॉर्डन और बाकी सभी ओर से इजराइल से लगती है।
प्रश्न: गाजा पट्टी की सीमा किस सागर से लगती है?
उत्तर: भूमध्य सागर।
प्रश्न: वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में शासन व्यवस्था?
उत्तर: वेस्ट बैंक में फिलीस्तीन की मान्यता प्राप्त सरकार का शासन है, जबकि गाजा पट्टी पर आतंकी संगठन हमास का नियंत्रण है। शासन कि यह संरचना फिलिस्तीनी सरकार और हमास के बीच 2007 में हुए समझौते के तहत अपनाई गई।
यह भी पढ़े:
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।