GK Quiz In Hindi: भारत के एकलौते अविवाहित राष्ट्रपति कौन थे? जवाब देने वाले मानें जाएंगे जीनियस

आज के इस लेख में सामान्य ज्ञान, जिसे अंग्रेजी में General Knowledge बोला जाता है, उससे संबंधित 20 सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों के जवाब देने हैं। कुलमिलाकर यह आपकी सामान्य ज्ञान की जानकारियों का एक परीक्षण है।

तो आइए शुरू करते हैं…….

General Knowledge Quiz

हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।

खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।

आज का जो दौर चल रहा है, उसमें आप चाहे किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।

यहां पर जो सवाल आप से पूछे जा रहे हैं, उनके जवाब नीचे दिए हुए हैं, वहां से जवाब चेक कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान के 20 सवाल – 20 Questions of General Knowledge

Q.1 विश्व का सबसे बड़ा एवं लंबा ‘हीराकुंड बांध’ भारत के किस राज्य में स्थित है?

Q.2 वर्तमान भारत में कुल कितने राज्य हैं?

Q.3 विश्व की सबसे मजबूत करेंसी कौन सी है?

Q.4 सबसे लंबी समुद्री सीमा (तट रेखा) वाला भारत का राज्य कौन सा है?

Q.5 ‘कोणार्क सूर्य मंदिर’ भारत के किस राज्य में स्थित है?

Q.6 विश्व का पहला सैटेलाइट 1966 में किस देश के द्वारा लांच किया गया था?

Q.7 चाय की खोज किस देश में हुई?

Q.8 जनसंख्या की दृष्टिकोण से भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?

Q.9 चार मीनार भारत के किस शहर में स्थित है?

Q.10 काला हीरा किसे कहा जाता है?

Q.11 भारत के एकलौते अविवाहित राष्ट्रपति कौन हैं?

Q.12 वायुमंडल में सबसे अधिक कौन सी गैस पाई जाती है?

Q.13 देश का पहला नागरिक कौन होता है?

Q.14 फेसबुक का मुख्यालय किस देश में स्थित है?

Q.15 GPS, किस देश का नेविगेशन सिस्टम है?

Q.16 सवतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे?

Q.17 दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान किस देश का है?

Q.18 भारत के किस शहर को ऑरेंज सिटी के नाम से जाना जाता है?

Q.19 किस भारतीय शहर का नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया गया है?

Q.20 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?

सभी प्रश्नों के उत्तर – Answer all Questions

Q.1 ओडिशा Q.2 28 Q.3 दीनार (कुवैत देश की मुद्रा) Q.4 गुजरात Q.5 ओडिशा Q.6 रूस Q.7 चीन Q.8 मुंबई Q.9 हैदराबाद Q.10 कोयला Q.11 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम Q.12 नाइट्रोजन Q.13 राष्ट्रपति Q.14 अमेरिका Q.15 अमेरिका Q.16 मौलाना अब्दुल कलाम आजाद Q.17 भारत Q.18 नागपुर Q.19 गुड़गांव Q.20 एशिया

यह भी पढ़े:

क्रिसमस क्यों मनाया जाता है? जानें क्रिसमस का इतिहास और उसका महत्व

क्या होता है Share Market यानी कि शेयर बाजार ? जानिए व समझिए शेयर मार्केट को सरल शब्दों में

निफ्टी क्या है और इसका कैलकुलेशन कैसे किया जाता है ? समझिए सरल शब्दों में

सेंसेक्स क्या है और इसका कैलकुलेशन कैसे किया जाता है ? समझिए सरल शब्दों में

शेयर मार्केट में निवेशकों की प्रकृति के आधार पर उनके लिए प्रयोग किए जाने वाले जानवरों के प्रतीक चिन्ह

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय