सामान्य ज्ञान क्या वाकई सामान्य होता है? यदि लगता है हां, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर अपने सामान्य ज्ञान की तैयारी का परीक्षण कर लीजिए

आज के इस लेख में सामान्य ज्ञान, जिसे अंग्रेजी में General Knowledge बोला जाता है, उससे संबंधित 20 सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों के जवाब देने हैं। कुलमिलाकर यह आपकी सामान्य जानकारियों का एक परीक्षण है।

तो आइए शुरू करते हैं…….

हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।

खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।

आज का जो दौर चल रहा है, उसमें चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।

यहां पर जो सवाल आप से पूछे जा रहे हैं, उनके जवाब नीचे दिए हुए हैं, वहां से जवाब चेक कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान के 20 सवाल – 20 Questions of General Knowledge

Q.1 फूलों की घाटी भारत के किस राज्य में स्थित है?

Q.2 मसालों का बगीचा भारत के किस राज्य को कहा जाता है?

Q.3 भारत की राजधानी क्या है?

Q.4 मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं?

Q.5 शुद्ध जल का PH मान कितना होता है?

Q.6 भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है?

Q.7 सबसे बड़ा जलीय जीव कौन सा होता है?

Q.8 भारत की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है?

Q.9 प्रसिद्ध महाकाव्य पृथ्वीराज रासो की रचना किसने की?

Q.10 प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर पंजाब राज्य के किस शहर में स्थित है?

Q.11 अमेरिका की मुद्रा क्या है?

Q.12 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय किस देश में स्थित है?

Q.13 विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?

Q.14 काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?

Q.15 धूप से कौन सा विटामिन मिलता है?

Q.16 दुनिया की सबसे ऊँची इमारत कौन सी है?

Q.17 संतरा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

Q.18 गुजरात का ‘अहमदाबाद’ शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?

Q.19 घाव को जल्दी भरने में कौन सा विटामिन सहायक होता है?

Q.20 प्रसिद्ध हवा महल राजस्थान के किस शहर में स्थित है?

सभी प्रश्नों के उत्तर – Answer all Questions

Q.1 उत्तराखंड Q.2 केरल Q.3 नई दिल्ली Q.4 46 Q.5 7 Q.6 मुंबई बंदरगाह Q.7 नीली व्हेल 7 Q.8 जलेबी Q.9 चंदबरदाई Q.10 अमृतसर Q.11 डॉलर Q.12 नीदरलैंड Q.13 उत्तराखंड Q.14 असम Q.15 विटामिन D Q.16 बुर्ज खलीफा Q.17 महाराष्ट्र Q.18 साबरमती Q.19 विटामिन C Q.20 जयपुर

यह भी पढ़े:

क्या होता है Share Market यानी कि शेयर बाजार ? जानिए व समझिए शेयर मार्केट को सरल शब्दों में

सेंसेक्स और निफ्टी क्या हैं और इनका कैलकुलेशन कैसे किया जाता है? सबकुछ समझिए आसान भाषा में

जानिए आरबीआई अधिनियम की धारा 45ZN के बारे में, आसान भाषा में

रुपया – भारतीय रुपया | रुपया शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

चाय की खोज कहां व कैसे हुई ? जानिए, चाय के चक्कर में अंग्रेजों ने किस प्रकार से दो देशों का इतिहास बदल डाला !!!

EWS Reservation: EWS आरक्षण की पात्रता के लिए शर्तें | EWS आरक्षण के शुरू होने से सुप्रीम कोर्ट तक के सफर की कहानी

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय