GK Quiz in Hindi: आज के इस लेख में सामान्य ज्ञान, जिसे अंग्रेजी में General Knowledge बोला जाता है, उससे संबंधित 20 सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों के जवाब देने हैं। कुलमिलाकर यह आपकी सामान्य ज्ञान की जानकारियों का एक परीक्षण है।
तो आइए शुरू करते हैं…….
GK Quiz in Hindi
हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।
खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।
आज का जो दौर चल रहा है, उसमें आप चाहे किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान के 20 सवाल – Top 20 GK Questions in Hindi
Q.1 कौन सी ग्रंथि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है?
उत्तर: थाइमस ग्रंथि
Q.2 कौन सी ग्रंथि अश्रु स्रावित करती है?
उत्तर: लैक्रिमल
Q.3 पियूष ग्रंथि के अत्याधिक हार्मोन स्राव से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर: शरीर में असंतुलित विकास
Q.4 किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सिडीमा रोग होता है?
उत्तर: अवटुग्रंथि
Q.5 भारत में सबसे बड़े मीठे पानी की प्राकृतिक झील किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
उत्तर: जम्मू और कश्मीर
Q.6 क्रिकेट खेल का जन्म दाता किस देश को कहा जाता है?
उत्तर: इंग्लैंड
Q.7 आॕस्ट्रेलिया महाद्वीप में प्रवाहित होने वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है?
उत्तर: मर्रे डार्लिंग
Q.8 यह सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?
उत्तर: कॉपरनिकस
Q.9 गर्भाशय में विकसित हो रहे भ्रूण को किस संरचना द्वारा पोषण मिलता है?
उत्तर: प्लेसेंटा द्वारा
Q.10 दुनिया की पहली परखनली शिशु का नाम क्या था?
उत्तर: लुईस ब्राउन
Q.11 चिप्स को ऑक्सीकृत होने से रोकने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
उत्तर: नाइट्रोजन
Q.12 आरएच (RH) फैक्टर संबंधित है?
उत्तर: रक्त से
Q.13 आरएच (RH) फैक्टर की खोज किस वैज्ञानिक द्वारा की गयी थी?
उत्तर: लैंड स्टीनर और वीनर
Q.14 हृदय की धड़कन को नियंत्रित कौन करता है?
उत्तर: पेसमेकर
Q.15 शरीर से हृदय की ओर ले जाने वाली रक्त वाहिका है?
उत्तर: शिरा
Q.16 शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन किसके द्वारा होता है?
उत्तर: रक्त्त
Q.17 आंवला में कौन सी विटामिन पाई जाती है?
उत्तर: विटामिन सी
Q.18 मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली कौन सी ग्रंथि वाहिनी विहीन ग्रंथि के नाम से जानी जातीहै?
उत्तर: अंत:स्रावी ग्रंथि
Q.19 वाहिनी विहीन ग्रंथियों के स्रावण को क्या कहते हैं?
उत्तर: हार्मोन
Q.20 गाय और भैंस के थनों से दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है?
उत्तर: ऑक्सीटोसिन
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े
यह भी पढ़े: