कैसे पता करें कि हमारे नाम कितने सिम कार्ड चालू हैं | how to know how many sim cards are active in our name

कैसे पता करें कि आपके नाम कितने सिम कार्ड चालू हैं?

आज के इस लेख में हम बहुत ही जरूरी और काम की जानकारी के बारे में जानेंगे कि कैसे पता करें कि हमारे नाम कितने सिम कार्ड – Sim Card चल रहे हैं?

तो आइए जानते हैं……

सिम कार्ड्स का गलत उपयोग – Wrong Use of Sim cards

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के दौर में बदमाशों द्वारा अलग-अलग सिम कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर ठगी जैसे क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है और यह दिन-प्रतिदिन बढ़ ही रहा है। जिस तेजी से डिजिटलीकरण बढ़ रहा है, उसी तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर ठगी जैसे क्राइम भी बढ़ रहे हैं। आज से कुछ वर्ष पहले की बात करें, तो डिजिटलीकरण नहीं था, जिस वजह से मार्केट में सिम कार्ड का फर्जी कारोबार चल रहा था। यानी कि किसी एक व्यक्ति के आधार कार्ड से कई सिमें चालू कर दी जाती थी और किसी को भी बेच दी जाती थी।

लेकिन आज के दौर में डिजिटलीकरण हो जाने के बावजूद भी स्कैमर्स या धोखाधड़ी करने वाले इधर-उधर करके किसी अन्य व्यक्ति के नाम सिम चालू करके, उसका ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर ठगी जैसे क्राइम में इस्तेमाल कर रहे हैं। स्कैमर्स फर्जी तरीके से सिम प्राप्त करते हैं। ये इतनी बारीकी से सिम प्राप्त कर लेते हैं कि जिस व्यक्ति के नाम इन्होंने सिम चालू किया है, उसे पता ही नहीं चलता है कि उनके नाम से कोई अन्य सिम कार्ड भी चल रहा है और कोई गलत आदमी उसे इस्तेमाल कर रहा है।

ऐसे में लोगों को जानना जरूरी है कि उनके नाम से कितने सिम जारी किए गए हैं या इस्तेमाल किए जा रहे हैं। तो आइए इसी बारे में जानते हैं।

कैसे पता करें कि हमारे नाम कितने सिम कार्ड चालू हैं – How to check how many sim cards are active in your name

इसका पता लगाने के लिए यूजर का मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना चाहिए। चालू सिम कार्ड का पता लगाने या ट्रैक करने के लिए यूजर को सरकार के दूरसंचार विभाग की वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करनी होगी। वेबसाइट ओपन होते ही जैसा पेज आपको नीचे इमेज में दिख रहा है, वैसा ही दिखेगा।

इस पेज में आपको एक कॉलम Enter Your Mobile Number का दिख रहा होगा। उस कॉलम में अपना मोबाइल नंबर डालकर नीचे दिख रहे कॉलम Request OTP पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के कुछ ही सेकंड में एक नया पेज दिखेगा, जैसा कि नीचे इमेज में दिख रहा है।

इस दिख रहे पेज में जहां पर आपको Validate लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, उसके ठीक ऊपर आपको एक ब्लैंक कॉलम दिख रहा होगा। इस ब्लैंक कॉलम में आपको 6 अंकों की ओटीपी डालनी है, जो आपके मोबाइल नंबर में आई हुई है। उसके बाद आपको Validate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही क्लिक करेंगे, वैसे ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपके नाम या आपके आधार नंबर से जितने भी सिम कार्ड चालू होंगे, वो सभी दिखाई देंगे। नीचे इमेज में आप देख सकते हैं।

आपके नाम से चालू फर्जी सिम कार्ड्स को कैसे बंद करें – How to stop fake sim cards running in your name?

OTP, Validate करने के बाद जो नया पेज खुला है, उसमें आपके नाम से जितने भी सिम कार्ड चालू हैं, वो सभी दिखाई देंगे और सभी नंबर के ठीक नीचे तीन ऑप्शन दिखेंगे। This is not my number, Not required और Required. This is not my number का मतलब ये हुआ कि जिस नंबर को आपने चालू नहीं करवाया है, वो किसी और के द्वारा फर्जी रूप से चालू करके उपयोग में लिया जा रहा है। अगर आप इस नंबर को बंद करवाना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही इसकी सूचना सरकार तक पहुंच जाएगी। उसके बाद उन नंबरों को बंद करने की कार्यवाही शुरू होगी।

Not required ऑप्शन का मतलब यह हुआ कि ऐसा कोई नंबर, जो आपने पहले कभी लिया था और फिलहाल उसे यूज नहीं कर रहे हैं और आने वाले भविष्य में भी नहीं करेंगे। तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप यह सूचना दे सकते हैं कि यह नंबर मेरे लिए उपयोगी नहीं है, बंद कर दिया जाए। Required ऑप्शन का मतलब यह हुआ कि ऐसा नंबर, जिसे आप वर्तमान में यूज कर रहे हैं और वह आपके लिए उपयोगी है। ऐसे नंबर के लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।

एक आधार नंबर से कितने सिम कार्ड ले सकते हैं – How many sim cards can be taken with one aadhaar number ?

जब भी आप कोई नया सिम कार्ड लेते हैं, तो उसे आधार नंबर से लिंक कराना पड़ता है। यानी केवाईसी के माध्यम से सिम कार्ड चालू होता है। एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड्स खरीदे जा सकते हैं, लेकिन किसी एक कंपनी या ऑपरेटर से आप अधिकतम 6 ही सिम कार्ड्स खरीद सकते हैं। मिस यूज या भविष्य में हो सकने वाली समस्याओं से बचने के लिए किसी को भी डाक्यूमेंट्स देते समय, यूज़र उस डॉक्यूमेंट में साफ-साफ लिख सकता है कि ये डॉक्यूमेंट किस काम के लिए दिए गए हैं?

यह भी पढ़ें:

पेट्रोल और डीजल की कीमत कैसे तय होती है?

चाय की खोज कहां व कैसे हुई?

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय