जोस बटलर : अगर क्रिकेटर नहीं होता, तो कर रहा होता ये अपना पसंदीदा काम…..

आज के इस लेख में हम क्रिकेटर जोस बटलर (Joss Buttler), जिन्हें जोस द बॉस के नाम से भी जाना जाता है, के करियर, उनकी रूचि और उनके जीवन के कुछ अनोखे किस्सों के बारे में जानेंगे।

तो आइए जानते हैं……

विषय सूची

जोस बटलर (Joss Buttler)

05 फीट 11 इंच के जोस बटलर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैण्ड के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों प्रारूपों में खेलते हैं। इसके अलावा भी वो अलग-अलग देशों में होने वाली कई क्रिकेट लीग का हिस्सा हैं। जैसे- भारत में खेले जाने वाले आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। बटलर दाहिने हाथ के बल्लेबाज होने के साथ विकेटकीपिंग की भी भूमिका निभाते हैं।

जोस बटलर
जोस द बॉस

जोस बटलर जीवन परिचय (Jose Buttler Biography)

बटलर का जन्म 08 सितम्बर 1990 को इंग्लैण्ड के टाउंटन समरसेट में एक मध्यमवर्गीय क्रिश्चियन परिवार में हुआ। जोस बटलर का पूरा नाम जोसेफ चार्ल्स बटलर है। बटलर के पिता का नाम जॉन बटलर व माता का नाम पेट्रीसिया बटलर है। बटलर की माँ एक फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं। बटलर का एक छोटा भाई जिमी गोसेरो व बहन जोआन विकर्स हैं।

जोस बटलर की पत्नी और बच्चे (Jos Butler’s wife and children)

बटलर ने लम्बे समय से चल रहे लुईस बेबर से प्रेमिका के संबंध को 21 अक्टूबर 2017 को शादी में बदल दिया। बटलर की दो बच्चियां है। बड़ी बेटी जार्जिया रोज का जन्म अप्रैल 2019 को हुआ और छोटी बेटी मार्गोट का जन्म सितम्बर 2021 में हुआ।

जोस बटलर अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ

हम आज जोस बटलर की बात इसलिए कर रहे हैं, क्यों कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर एक जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बटलर अपने करियर और अपनी रूचि को लेकर कुछ बताते नजर आ रहे हैं, तो आइये उसके बारे में जानते हैं।

बटलर: अगर क्रिकेटर नहीं बनता, तो होता डाकिया (पोस्टमैन) (Had he not become a cricketer, he would have been a postman)

जब हम सभी बटलर को क्रिकेट खेलते हुए देखते है, चाहे वो बल्लेबाजी कर रहे हो या फील्डिंग, तो ऐसा लगता है कि वो केवल क्रिकेट खेलने के लिए बने हुए है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। बटलर क्रिकेटर के अलावा और भी कुछ बनना चाहते थे। ये जानकारी ऐसे पता चली की, अभी हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें बटलर ये बताते नजर आ रहे है कि अगर वो क्रिकेटर नहीं होते, तो डाकिया होते।

वीडियो में बटलर और रविचंद्रन अश्विन बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बात के दौरान अश्विन ने बटलर से पूछ मारा कि अगर आप क्रिकेटर नहीं होते, तो क्या कर रहे होते ? तो बटलर ने जवाब देते हुए कहा कि मैं हमेशा कहता हूँ कि डाकिया, अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता, तो डाकिया बनता, रोज सुबह लेटर बांटता और दोपहर में गोल्फ खेलता। ये जवाब सुनते ही अश्विन ने पूछा गोल्फर, क्या यह बेहतर है।

जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन

इस पर बटलर ने कहा वाह! गरीब गोल्फर, लेकिन मेरे पास डाकिया के रूप में एक उचित नौकरी भी होती। बटलर ने आगे कहा कि मै पत्र देना चाहता हूँ, लेकिन मुझे अब लग रहा है कि ये फैशन से बाहर हो रहा है।

आईपीएल के 15वें सीजन में बटलर ने हासिल की खास उपलब्धि (Buttler Achieved a Special Achievement in the 15th Season of IPL)

बटलर ने आईपीएल के 15वें सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, वो अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को खिताब जीतने में असफल रहे। फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। फाइनल में राजस्थान की हार का सबसे बड़ा कारण बना उसकी बल्लेबाजी।

फाइनल में राजस्थान की टीम केवल 130 रन बना पाई, जो कि टी-20 के हिसाब से बहुत कम स्कोर रहा। बटलर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने 19वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

बटलर ने आईपीएल के इस सीजन में सर्वाधिक 863 रन बनाए और ऑरेंज कैप होल्डर रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि बटलर पहले ऐसे इंग्लिश और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑरेंज कैप हासिल की। इतना ही नहीं, उन्होंने इस सीजन में 4 शतक भी जड़े। यह एक सीजन में किसी बल्लेबाज का शतक के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले विराट कोहली ने भी 2016 में 4 शतक लगाए थे।

बटलर ने इस सीजन में 17 मैचों में 58 की औसत से 863 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149 रहा। 863 रन बनाने में उन्होंने 83 चौके और 45 छक्के लगाए। वह एक सीजन में 850 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले विराट कोहली ने 2016 में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे।

जोस बटलर डेब्यू (Jos Buttler Debut)

वैसे तो 2001 से ही बटलर ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। डोमेस्टिक क्रिकेट के दौरान उन्होंने अंडर-12, अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 स्तर के मैच खेले, लेकिन फर्स्ट क्लास डेब्यू उन्होंने लंकाशायर के खिलाफ 2009 में किया। बटलर को चोटिल लैंगर के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलने को मौका मिला था।

जोस बटलर का अंतर्राष्ट्रीय टी-20 डेब्यू (Jos Buttler’s International T20 Debut)

बटलर ने अपना अंतर्राष्ट्रीय टी-20 डेब्यू भारत के खिलाफ 30 अगस्त 2011 में किया। बटलर टी-20 के काफी अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं। बटलर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 के अलावा विश्व भर में खेली जाने वाली कई टी-20 लीग का हिस्सा हैं। आईपीएल में तो उनका जलवा आप सभी ने देखा ही है।

जोस बटलर का अंतर्राष्ट्रीय वनडे डेब्यू (Jos Buttler’s International ODI Debut)

बटलर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 21 फरवरी 2012 में दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया था। इस मैच में बटलर शून्य पर आउट हो गए थे।

जोस बटलर का अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू (Jos Buttler’s International Test Debut)

27 जुलाई 2014 को बटलर ने भारत के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया। इस मैच में बटलर ने शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की। पहली पारी में बटलर ने 85 रन बनाए और विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने 6 कैच पकड़े।

जोस बटलर का आईपीएल (IPL) क्रिकेट करियर (Jos Buttler’s IPL Cricket Career)

बटलर ने आईपीएल में अपनी शुरुआत मुंबई इंडियंस की तरफ से की। बटलर ने मुंबई इंडियंस के लिए 2016-17 में खेला, इसके बाद 2018 से वो लगातार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान बटलर का प्रदर्शन बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में शानदार रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि बटलर अपने आईपीएल डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हो गए थे।

जोस बटलर का सबसे यादगार दिन (Joss Buttler’s Most Memorable day)

बटलर का सबसे बड़ा यादगार दिन वह है, जब बटलर ने अंडर-12 में समरसेट की तरफ से खेलते हुए ग्लोसेस्टर के खिलाफ शतक लगाया था और उनके पापा ने खुश होकर उन्हें 100 सेंट दिए थे।

*जोस बटलर को 2010 में यंग-विजडन स्कूल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।

जोस बटलर की पसंद (Jos Buttler’s Choice)

बटलर को एशिया का खासतौर से भारतीय खाना बहुत पसंद है। बटलर करी खाना ज्यादा पसंद करते हैं। चॉकलेट्स भी उन्हें बहुत पसंद है। बटलर अपनी फिटनेश को लेकर सीरियस रहते हैं। उनका नाश्ता, लंच और डिनर का टाइम और रूटीन फिक्स रहता है। बटलर कुकिंग में बहुत अच्छे तो नहीं हैं, लेकिन रेसपी बुक देखकर खाना बना लेते हैं।

जोस बटलर के जीवन का अनोखा किस्सा (Joss Buttler’s unique anecdote)

बात है विश्वकप 1999 की, बटलर जब करीब 10 साल के थे, तब भारत और श्रीलंका का मैच चल रहा था, तो बटलर ने श्रीलंकाई खिलाड़ी अरविन्द डिसिल्वा का ऑटोग्राफ लिया। ऑटोग्राफ देने के बाद डिसिल्वा पेन वापस करना भूल गए। इस दौरान बटलर दौड़ते हुए माँ के पास वापस आए और रोते हुए बोले कि डिसिल्वा ने उनका पेन चुरा लिया।

जोस बटलर नेट वर्थ (Joss Buttler Net Worth)

बटलर की सलाना कुल कमाई लगभग 12 मिलियन डॉलर है। यानी 88 करोड़ भारतीय रूपए।

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़ें।

Join TelegramJoin Whatsapp

यह भी पढ़े:

आइसलैंड (Iceland) | विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आइसलैंड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नकृष्णा नदी (Krishna River) | विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कृष्णा नदी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
लाल सागर (Red Sea) | विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाल सागर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नस्कैंडिनेवियाई देश (Scandinavian countries) | विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कैंडिनेविया से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।

सम्बंधित लेख

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय