ऐसा कारनामा करने वाले सुनील नरेन विश्व क्रिकेट के एकलौते खिलाड़ी !!!

1 से 11 नंबर तक सभी पोजीशन में बल्लेबाजी करने वाले सुनील नरेन विश्व क्रिकेट के एकलौते खिलाड़ी

आज के इस लेख में कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) की एक ऐसी उपलब्धि (रिकॉर्ड) के बारें में जानेंगे, जो आज तक पूरे विश्व क्रिकेट में केवल वही बस कर पाएं है। इसके अलावा उनकी कुछ विशेष उपलब्धियों के बारे में भी जानेंगे।

तो आइए जानते हैं……

सुनील नरेन (Sunil Narine)

नरेन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है। वेस्टइंडीज 15 कैरेबियाई देशों का एक समूह है, यह उत्तर अटलांटिक महासागर में अमेरिका के पूर्व और वेनेजुएला के उत्तर में स्थित है। नरेन का जन्म 26 मई 1988 को Arima, Trinidad & Tobago में हुआ। नरेन लेफ्ट हैंड बल्लेबाज व राईट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। ये आईपीएल (Indian Premier League) के बहुत ही लोकप्रिय खिलाड़ी हैं।

सुनील नरेन का नामकरण

नरेन के पिता शादीद नरेन एक रेस्त्रां में टैक्सी ड्राइवर थे। शादीद नरेन महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे। सुनील गावस्कर जब भी वेस्टइंडीज में मैच खेलते थे, तो शादीद नरेन अपनी टीम को चीयर करने की बजाय भारतीय बल्लेबाजों को चीयर करते थे, खासतौर से सुनील गावस्कर को। सुनील गावस्कर से इसी दीवानगी के चलते उन्होंने अपने बेटे का नाम सुनील नरेन रखा। इसके अलावा वो अपनी बेटी का नाम भी सुनीली रखना चाहते थे, लेकिन उनकी पत्नी क्रिस्टीना को ये नाम पसंद नहीं आया।

नरेन का आईपीएल करियर

नरेन को 2013 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR-Kolkata Knight Riders) ने 3.55 करोड़ में खरीदा था। तब से वो आईपीएल में KKR की तरफ से ही खेल रहे हैं। नरेन आईपीएल में 1000+ रन बनाने और 100+ विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। अगर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से तुलना करें, तो उनसे आगे केवल ड्वेन ब्रावो हैं, जो कि चेन्नई से खेलते हैं। आईपीएल 2022, यानी आईपीएल के 15वें सीजन के नरेन सबसे कंजूस गेंदबाज रहें। नरेन सिर्फ 5.22 की इकोनॉमी से रन दिए।

ऐसा कारनामा करने वाले सुनील नरेन विश्व क्रिकेट के एकलौते खिलाड़ी

नरेन का ये रिकॉर्ड सुनकर आप सभी चौंक जाएंगे। आपको बता दे कि नरेन 1 से 11 नंबर तक सभी पोजीशन में बल्लेबाजी करने वाले विश्व क्रिकेट के एकलौते खिलाड़ी हैं, जबकि किसी भी क्रिकेट टीम में उनकी प्रमुख भूमिका एक विकेट टेकर गेंदबाज की होती है।

सुपर ओवर मेडन फेंकने वाले पहले खिलाड़ी

नरेन मेडन सुपर ओवर फेंकने वाले एकलौते व पहले खिलाड़ी हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन उनके सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना पाए थे। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि पूरन जैसे टी-20 विस्फोटक बल्लेबाज के सामने मेडन ओवर डालना कितनी बड़ी बात है, वो भी सुपर ओवर में।

नरेन की गेंदबाजी क्षमता

नरेन एक ओवर में 6 अलग-अलग तरह की गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं। बड़े से बड़े बल्लेबाज उनके सामने मात खा जाते हैं। यहाँ तक कि बड़े शॉट खेलना छोड़िए, बल्लेबाज उनका ओवर किसी भी तरह से निकालने की सोचते हैं। उनकी प्रमुख गेंद कैरम बॉल, नकल और स्किडर्स है।

सुनील नरेन
सुनील नरेन

नरेन की बल्लेबाजी क्षमता

नरेन किसी भी क्रिकेट टीम में एक प्रमुख गेंदबाज की हैसियत से खेलते हैं, लेकिन कभी-कभी वो बल्ले से भी धमाका कर देते हैं। यहाँ तक कि कई बार वो ओपनिंग भी करने आते हैं और शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हैं।

सुनील नरेन
सुनील नरेन

अभी हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से खेलते हुए सुनील नरेन ने 13 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी। इसके अलावा आईपीएल में भी वो 15 गेंदों पर अर्द्धशतक बना चुके हैं।

नरेन का विश्वास, पसंद और कुछ ख़ास उपलब्धियां

  • नरेन हाथ में एक मेटल बैंड पहनते हैं, जिस पर उनका नाम खुदा हुआ है। इस मेटल बैंड को वो अपना लकी चार्म मानते हैं।
  • नरेन को गुलाबी रंग बहुत पसंद है। उनके साथी खिलाड़ी रोवमैन पावेल ने बताया कि नरेन का घर गुलाबी रंग का है।
  • नरेन 13 साल में 18 अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 119 करोड़ रूपए है। उनके पास रेंज रोवर और ऑडी जैसी कारों का कलेक्शन है।
  • क्रिकेट इक्विपमेंट बनाने वाली भारतीय कंपनी डीएससी (DSC- Deluxe Sport Company) का ख़ास सुनील नरेन एडिशन बल्ला है, जिसका नाम है DSC ‘SN74’।

सुनील नरेन के क्रिकेट करियर में आने वाली समस्याएँ

नरेन अपने क्रिकेटिंग करियर में कई बार अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर चर्चा में रहे। कई बार इसी वजह से उनके बॉलिंग करने में बैन भी लगाया गया। इसके बावजूद भी उन्होंने हर बार वापसी की और हर बार कुछ न कुछ नया करके दिखाया।

साल 2014, नरेन के लिए दुःखद घड़ी लाया। चैम्पियंस लीग में दो बार उनके एक्शन को रिपोर्ट किया गया। नरेन के लिए यह समय बहुत ही उपयोगी था, क्योंकि नरेन KKR के लिए वापसी कर रहे थे। एक्शन रिपोर्ट होने के बाद उनकी गेंदबाजी में बैन लग गया। इस वजह से वो फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

इसके अगले साल 2015 में विश्वकप था, लेकिन अपना एक्शन सुधारने के चलते उन्होंने विश्वकप न खेलने का फैसला लिया। हालांकि, साल 2015 में उन पर फिर से दोबारा बैन लगाया गया। इसके बाद नरेन ने तीसरा कमबैक किया आईपीएल-2016 में और तब से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। अच्छे प्रदर्शन के चलते ही नरेन अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ विश्व भर में खेली जाने वाली सभी क्रिकेट लीगों में खास पहचान बना के रखी है।

नरेन ने बहुत कम समय में वनडे और टी-20 मैच में अपनी पहचान बना ली थी। 2012 में इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मैट में उन्हें पहला मौका मिला, लेकिन टेस्ट फॉर्मैट में नरेन कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। शुरूआती 6 टेस्ट मैच में नरेन केवल 21 विकेट लेने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें:

आइसलैंड (Iceland) | विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आइसलैंड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नलाल सागर (Red Sea) | विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाल सागर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
स्कैंडिनेवियाई देश (Scandinavian countries) | विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कैंडिनेविया से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्ननील नदी (Nile River) | विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नील नदी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय