विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 13 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 12 नवंबर 2022

Q.01 किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 2023 के अंत तक राज्य को स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है?

A) आंध्र प्रदेश

B) तेलंगाना

C) ओडिशा

D) बिहार

उत्तर: C)

Q.02 मूडीज ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

A) 07%

B) 05%

C) 04%

D) 08%

उत्तर: A)

Q.03 एनआईआईएफ और जेबीआईसी ने किस देश का भारत में निवेश बढ़ाने के लिए आपस में समझौता किया है?

A) इजरायल

B) जापान

C) जर्मनी

D) स्वीट्जरलैंड

उत्तर: B)

Q.04 किस देश ने करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से भारत का नाम हटा दिया है?

A) जापान

B) अमेरिका

C) इंडोनेशिया

D) कनाडा

उत्तर: B)

Q.05 किस देश ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को अपना मैत्री राजदूत नियुक्त किया है?

A) नार्वे

B) स्वीडन

C) फिनलैंड

D) स्वीट्जरलैंड

उत्तर: D)

Q.06 जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम और उपचार को बढ़ावा देने और बीमारी से निपटने की कार्रवाई करने के लिए हर साल दुनिया भर में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) कब मनाया जाता है?

A) 05 नवंबर

B) 11 नवंबर

C) 12 नवंबर

D) 10 नवंबर

उत्तर: C)

Q.07 लोक सेवा प्रसारण दिवस (Public Service Broadcasting Day) हर साल कब मनाया जाता है?

A) 12 नवंबर

B) 11 नवंबर

C) 10 नवंबर

D) 09 नवंबर

उत्तर: A)

Q.08 हाल ही में किस टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है?

A) राजस्थान

B) मुंबई

C) हिमाचल प्रदेश

D) मध्य प्रदेश

उत्तर: B)

Q.09 भारत के पहले सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड फ्रेमवर्क को किसके द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी?

A) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

B) गृह मंत्री अमित शाह

C) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

D) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

उत्तर: A)

Q.10 बांग्लादेश को आर्थिक संकट से निपटने के लिए 4.5 बिलियन डाॅलर का ऋण कौन प्रदान करेगा?

A) World Bank

B) IMF

C) Asian Bank

D) Bank of Shanghai

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 12 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 11 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 10 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 09 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय