विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 16 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 16 नवंबर 2022

Q.01 भारत किस देश के साथ डिजिटल साझेदारी बढ़ाने में सहमत हुआ है?

A) फिनलैंड

B) इंडोनेशिया

C) सऊदी अरब

D) अमेरिका

उत्तर: A)

Q.02 जनजातीय गौरव दिवस या आदिवासी गौरव दिवस कब मनाया जाता है?

A) 14 नवंबर

B) 10 नवंबर

C) 15 नवंबर

D) 01 नवंबर

उत्तर: C)

Q.03 नतासा पर्क मूसर किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गईं हैं?

A) स्लोवेनिया

B) सर्बिया

C) ऑस्ट्रिया

D) हंगरी

उत्तर: A)

Q.04 41वां भारत अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला कहां शुरू हुआ?

A) नई दिल्ली

B) जयपुर

C) इंदौर

D) बाली

उत्तर: A)

Q.05 स्पेनिश फिल्म निर्देशक और लेखक कार्लोस सौरा को गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?

A) परम विशिष्ट सेवा अवार्ड

B) राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड

C) सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

D) अर्जुन अवार्ड

उत्तर:C)

Q.06 किस बैंक का हाल ही में 104वां स्थापना दिवस मनाया गया?

A) बैंक ऑफ बड़ौदा

B) बैंक ऑफ महाराष्ट्रा

C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

उत्तर: C)

Q.07 किस कंपनी को देश की सबसे मजबूत दूरसंचार ब्रांड चुना गया है?

A) BSNL

B) रिलायंस जियो

C) Airtel

D) VI

उत्तर: B)

Q.08 कौन सी कंपनी बनाएगी देश का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क?

A) TATA Group

B) Infosys

C) TCS

D) रिलायंस इंडस्ट्रीज

उत्तर: D)

Q.09 10 देशों का समूह एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) ने सैद्धांतिक रूप से किस देश को अपने 11वें सदस्य के रूप में स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की है?

A) अफगानिस्तान

B) तिमोर-लेस्ते

C) मालदीव

D) नेपाल

उत्तर: B)

Q.10 प्रसार भारती का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?

A) संजीव मेहता

B) राजेश गोपीनाथ

C) आचार्य बालकृष्ण

D) गौरव द्विवेदी

उत्तर: D)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 14 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 13 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 12 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय