22 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 22 February 2023

Current Affairs of 22 February 2023

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 22 फरवरी 2023

Q.01 एन आर दिनेश भारत के 80 ग्रैंड मास्टर बन गए हैं, वह किस राज्य से हैं?

A) तमिल नाडु

B) मध्य प्रदेश

C) राजस्थान

D) तेलंगाना

उत्तर: A

Q.02 ISSF (International Shooting Sport Federation) विश्व कप में किस देश ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम का गोल्ड जीता है?

A) उज्जबेकिस्तान

B) चीन

C) भारत

D) अमेरिका

उत्तर: C

Q.03 वेदांता– फॉक्सकॉन जेवी द्वारा, भारत की पहली सेमीकंडक्टर फैसिलिटी किस राज्य में स्थापित की जा रही है?

A) मध्य प्रदेश

B) उत्तर प्रदेश

C) बिहार

D) गुजरात

उत्तर: D

Q.04 कौन सा देश जी20 की अध्यक्षता के रूप में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्थायी मिशन गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी करेगा?

A) अमेरिका

B) भारत

C) चीन

D) भूटान

उत्तर: B

Q.05 हाल ही में किसने दुबई में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया है?

A) अमित शाह

B) राजेंद्र शर्मा

C) पशुपति कुमार पारस

D) नरेंद्र मोदी

उत्तर: C

Q.06 हाल ही में भारत के सबसे उत्तर में और पाकिस्तान की सीमा से सबसे नजदीक पहला परमाणु संयंत्र कहां स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?

A) गोरखपुर –हरियाणा

B) भोपाल –मध्यप्रदेश

C) रांची –झारखंड

D) जयपुर –राजस्थान

उत्तर: A

Q.07 हाल ही में गिनीज बुक में दुनिया की सबसे ऊंची फ्रोजन झील मैराथन के रूप में किस झील का नाम दर्ज किया गया है?

A) चिल्का झील

B) पैंगोंग त्सो झील

C) काला सागर

D) पिस्सीपी झील

उत्तर: B

Q.08 हाल ही में एपीजे अब्दुल कलाम सैटलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन–2023 को कहा से लॉन्च किया गया है?

A) पेटीपोलम–तमिल नाडु

B) बेंगलुरु–कर्नाटक

C) भोपाल–मध्यप्रदेश

D) पुणे–महाराष्ट्र

उत्तर: A

Q.09 हाल ही में 2023 के लिए बाफ्टा पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता का पुरस्कार किसे दिया गया है?

A) नीती शर्मा

B) ऑस्टीन बटलर

C) दीपिका पादुकोण

D) विपासा वासु

उत्तर: B

Q.10 कार्लोस अल्काराज ने ब्रिटिश कैमरून नॉरी को हराकर अर्जेंटीना ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता, वे किस देश से हैं?

A) कनाडा

B) यूएसए

C) स्पेन

D) जापान

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

21 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 21 February 2023

भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों की सूची

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से सामान्य ज्ञान के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद की जड़ और वर्तमान में दोनों देशों की स्थिति

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय