21 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 21 February 2023

Current Affairs of 21 February 2023

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 21 फरवरी 2023

Q.01 ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन बनाने का भारत का पहला संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा?

A) बिलासपुर, मध्यप्रदेश

B) पुणे, महाराष्ट्र

C) इंदौर, मध्यप्रदेश

D) मुंबई, महाराष्ट्र

उत्तर: B

Q.02 बॉस्केट बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के अध्यक्ष के गोविंदराज FIBA एशिया अध्यक्ष बनेंगे, फीबा का मुख्यालय कहां स्थित है?

A) न्यूयॉर्क, अमेरिका

B) बीजिंग, चीन

C) ज्यूरिख, स्वीटजरलैंड

D) जकार्ता, इंडोनेशिया

उत्तर: C

Q.03 निम्न में से किसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी अस्पताल एनएचएस ट्रस्ट का सीईओ नियुक्त किया गया है?

A) मेघना पंडित

B) अशोक महाजन

C) अखिलेश प्रसाद

D) मायापति त्रिपाठी

उत्तर: A

Q.04 निम्न में से किसे बाल अधिकारों का नेशनल एंबेसडर नियुक्त किया गया है?

A) आयुष्मान खुराना

B) रोहित शर्मा

C) दीपिका padokod

D) विराट कोहली

उत्तर: A

Q.05 निम्न में से किसने “नेशनल ज्योग्राफिक पिक्चर ऑफ द ईयर” का अवॉर्ड जीता है?

A) डेन पीटरसन

B) कार्तिक सुब्रमण्यम

C) डेविड बेथ

D) सुहाना खान

उत्तर: B

Q.06 दस्तलिक 2023 नामक सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच हाल ही में शुरु हुआ है?

A) अमेरिका

B) बांग्लादेश

C) जापान

D) उज़्बेकिस्तान

उत्तर: D

Q.07 निम्न में से किस राज्य ने देब्रिगढ़ वन्य जीव अभयारण्य को बाघ अभयारण्य घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?

A) ओडिशा

B) केरल

C) तेलंगाना

D) महाराष्ट्र

उत्तर: A

Q.08 किस राज्य में खजुराहो नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा?

A) छत्तीसगढ़

B) उत्तरप्रदेश

C) मध्यप्रदेश

D) तेलंगाना

उत्तर: C

Q.09 निम्न में से किस टीम ने रणजी ट्रॉफी 2023 का खिताब जीता है?

A) बंगाल

B) बांग्लादेश

C) उत्तरप्रदेश

D) सौराष्ट्र

उत्तर: D

Q.10 विश्व व्हेल दिवस हर साल किस दिन को मनाया जाता है?

A) 19 फरवरी

B) 17 फरवरी

C) 15 फरवरी

D) 20 फरवरी

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

20 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 20 February 2023

क्या होता है लिथियम? लिथियम की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!!! ऐसे ही नहीं लिथियम को सफेद सोना कहा जाता है

Chat GPT: क्या है चैट जीपीटी और काम कैसे करता है? समझिए सरल शब्दों में….

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से सामान्य ज्ञान के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद की जड़ और वर्तमान में दोनों देशों की स्थिति

रिक्टर स्केल के आधार पर भूकंप की तीव्रता और उसका प्रभाव और 2000 के बाद आए हुए घातक भूकंपों की सूची

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय