विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 22 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 22 नवंबर 2022

Q.01 फीफा वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत की तरफ से कतर कौन पहुंचे हैं?

A) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

C) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

D) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

उत्तर: A)

Q.02 नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है?

A) 100वां

B) 51वां

C) 12वां

D) 61वां

उत्तर: D)

Q.03 शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार द्वारा हाल ही में कौन सा पुरस्कार प्रदान किया गया?

A) राष्ट्रीय मेधावी छात्र पुरस्कार

B) बालिका उन्नति पुरस्कार

C) राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

D) राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यार्थी पुरस्कार

उत्तर: C)

Q.04 भारत के किस राज्य के सिलचर में पूर्वोत्तर के पहले यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया गया?

A) मिजोरम

B) असम

C) त्रिपुरा

D) मेघालय

उत्तर: B)

Q.05 कौन सी इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी ने भारत की आर्थिक विकास दर 2023 में घटाकर 5.9 फीसदी कर दी है?

A) Goldman Sachs

B) मूडीज

C) फिच

D) क्रिसिल

उत्तर: A)

Q.06 जल-जीवन मिशन में बड़ी छलांग लगाते हुए भारत का कौन सा राज्य टॉप पर पहुँच गया है?

A) मध्य प्रदेश

B) राजस्थान

C) उत्तर प्रदेश

D) पंजाब

उत्तर: C)

Q.07 आदिवासी बच्चों में तीरंदाजी को बढ़ावा देने हेतु जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा कितनी अकादमियां स्थापित करने की घोषणा की गई है?

A) 50

B) 150

C) 125

D) 100

उत्तर: D)

Q.08 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 18 नवंबर को किसकी अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है?

A) अनिल कुंबले

B) चेतन शर्मा

C) कपिल देव

D) रोजर बिन्नी

उत्तर: B)

Q.09 2023 में भारत में होने वाले कौन से सम्मेलन की वेबसाइट हाल ही में जारी की गई?

A) SCO

B) BRICS

C) G-20

D) G-7

उत्तर: A)

Q.10 किस पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी ने हाल ही में चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला है?

A) दिव्या मित्तल

B) अरुण गोयल

C) गिरीश कुमार मिश्रा

D) गौरव कुमार सिंह

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 21 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 20 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 19 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 18 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय