विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 23 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने Current Affairs की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 23 नवंबर 2022

Q.01 किस भारतीय पत्रकार को कोविड-19 की दूसरी घातक लहार के दौरान प्रभावित लोगों के लिए राहत प्रयासों हेतु ‘जयपुर फुट यूएसए’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

A) दानिश मंजूर भट्ट

B) सुधीर चौधरी

C) रवीश कुमार

D) अंजना ओम कश्यप

उत्तर: A)

Q.02 एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक को किस देश के साथ रुपया व्यापार के लिए आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिली?

A) चीन

B) जापान

C) ऑस्ट्रेलिया

D) रूस

उत्तर: D)

Q.03 प्रोफेसर वेणु गोपाल अचंता, वजन और माप हेतु अंतर्राष्ट्रीय समिति के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले किस क्रम के भारतीय बने?

A) 10वें

B) 7वें

C) 9वें

D) 11वें

उत्तर: B)

Q.04 भारत और किस देश की नौसेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास नसीम अल बह्र-2022 का 13वां संस्करण, ओमान के तट पर शुरू हुआ?

A) सऊदी अरब

B) ओमान

C) यमन

D) कतर

उत्तर: B)

Q.05 किस देश की सरकार मतदान की उम्र 18 से घटाकर 16 करने पर विचार कर रही है?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) न्यूजीलैंड

C) पापुआ न्यू गिनी

D) घाना

उत्तर: B)

Q.06 भारत ने किस संघ के साथ उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग में सहयोग हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए?

A) यूरोपीय संघ

B) G-7

C) G-20

D) Brics

उत्तर: A)

Q.07 भारत ने किस देश से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर वैश्विक साझेदारी की अध्यक्षता ग्रहण की?

A) रूस

B) अमेरिका

C) जापान

D) फ्रांस

उत्तर: D)

Q.08 भारत के किस राज्य में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता है?

A) तेलंगाना

B) कर्नाटक

C) तमिलनाडु

D) केरल

उत्तर: B)

Q.09 भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा भारत के किस राज्य में एक एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास, “शत्रुनाश” का आयोजन किया गया?

A) राजस्थान

B) मध्यप्रदेश

C) हरियाणा

D) गुजरात

उत्तर: A)

Q.10 सहिष्णुता और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार, ‘यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार’-2022 किसने जीता है?

A) पोप शनौडा III

B) आंग सान सू की

C) फ्रांका मा-इह सुलेम योंग

D) नारायण देसाई

उत्तर: C)

Q.11 किस कथक नृत्यांगना को सुमित्रा चरत राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

A) सितारा देवी

B) उमा शर्मा

C) मृणाली साराभाई

D) कनक रेले

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 22 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 21 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 20 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 19 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय