विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 25 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 25 नवंबर 2022

Q.01 इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (आईआरएसईई) के किस अधिकारी को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के मुम्बई स्थित केंद्रीय कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?

A) विनीत कुमार

B) रजनीश कुमार

C) रविकांत सिंह

D) सुनील कुमार

उत्तर: A)

Q.02 जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) ने किस IIT के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से एक सतत समुद्री जल गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (CMWQMS) विकसित किया?

A) IIT खड़गपुर

B) IIT मद्रास

C) IIT रुड़की

D) IIT दिल्ली

उत्तर: B)

Q.03 प्रतिष्ठित सेल्सफोर्स पार्टनर इनोवेशन अवार्ड 2022 किसने जीता?

A) लेकॉम

B) एलिटेक

C) सेनिट

D) प्रोडैप्ट

उत्तर: D)

Q.04 इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग 2022 कहां शुरू हुआ?

A) न्यूयार्क

B) पेरिस

C) नई दिल्ली

D) बर्लिन

उत्तर: C)

Q.05 ग्रीन पोर्ट और शीपिंग के लिए किस देश का पहला नेशनल एक्सीलेंस सेंटर लांच हुआ?

A) भारत

B) पाकिस्तान

C) नेपाल

D) भूटान

उत्तर: A)

Q.06 किस देश ने ई-कॉमर्स मंचों पर फर्जी समीक्षाओं को रोकने हेतु नए नियम जारी किए?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) भारत

C) रूस

D) चीन

उत्तर: B)

Q.07 किसे प्रतिष्ठित डॉ. कलाम सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

A) अजित बिश्नोई

B) रवीश कुमार

C) अनुराज वाजपेई

D) रवि कुमार सागर

उत्तर: D)

Q.08 हर साल, कितने नवंबर को सिख धर्म के सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है?

A) 24 नवंबर

B) 12 नवंबर

C) 10 नवंबर

D) 17 नवंबर

उत्तर: A)

Q.09 मेंस ग्रूमिंग ब्रांड अर्बनगबरू ने भारत के किस बल्लेबाज को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है?

A) केएल राहुल

B) सूर्य कुमार यादव

C) विराट कोहली

D) हार्दिक पांड्या

उत्तर: B)

Q.10 किस भारतीय वन्यजीवी वैज्ञानिक को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’’ से सम्मानित किया गया?

A) डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन

B) आशुतोष परमार

C) गिरीश कुमार

D) अहिल्या आहूजा

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 24 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 23 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 22 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 21 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 20 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय