27 November Current Affairs | विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 27 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका Current Affairs कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 27 नवंबर 2022

Q.01 भारत के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देश के गरीब क्षेत्रों में और अधिक काम करने की उम्मीद में अपनी किस एकमात्र नौकरी गारंटी योजना को संशोधित करने के लिए एक पैनल का गठन किया है?

A) मनरेगा

B) प्रधानमंत्री जन-धन योजना

C) अटल पेंशन योजना

D) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

उत्तर: A)

Q.02 भारत के किस बैंक ने पहला स्टिकर-आधारित डेबिट कार्ड लॉन्च किया है?

A) State Bank Of India

B) ICICI बैंक

C) HDFC बैंक

D) IDFC फर्स्ट बैंक

उत्तर: D)

Q.03 भारत ने 2025-26 तक किन ट्रेनों के निर्यात की योजना बनाई है?

A) गतिमान एक्सप्रेस

B) वंदे भारत

C) तेजस एक्सप्रेस

D) डबल डेकर एक्सप्रेस

उत्तर: B)

Q.04 इसरो ने पीएसएलवी-सी54-ios-06 मिशन के तहत ओशनसैट-3 के साथ कितने नैनो सैटेलाइट लांच किया?

A) 10

B) 12

C) 08

D) 01

उत्तर: C)

Q.05 किस देश ने 2023-25 के कार्यकाल के लिए इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (आईईसी) के वाइस प्रेसीडेंसी और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट बोर्ड (एसएमबी) का पद हासिल कर लिया है?

A) पाकिस्तान

B) भारत

C) रूस

D) चीन

उत्तर: B)

Q.06 भारत और किस देश के केंद्रीय बैंकों ने रुपये, दिरहम में व्यापार पर चर्चा की?

A) UAE

B) सऊदी अरब

C) कतर

D) बहरीन

उत्तर: A)

Q.07 किस बैंक ने ई-गवर्नेंस सर्विस लिमिटेड (एनईएसएल) के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी की?

A) यूनियन बैंक

B) बैंक ऑफ बड़ौदा

C) केनरा बैंक

D) मध्यांचल ग्रामीण बैंक

उत्तर: C)

Q.08 किसके द्वारा दुनिया के पहले विकलांग अंतरिक्ष यात्रियों (पैरास्ट्रोनॉट) के नाम की घोषणा की गई?

A) अमेरिका

B) जापान

C) चीन

D) यूरोप

उत्तर: D)

Q.09 भारतीय वायु सेना (IAF) किन देशों के साथ 28 से 30 नवंबर तक वायु सेना स्टेशन आगरा में मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास ‘समन्वय-2022’ का आयोजन कर रही है?

A) BRICS

B) G-20

C) आसियान

D) यूरोपियन यूनियन

उत्तर: C)

Q.10 लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को किस देश के नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?

A) पाकिस्तान

B) बांग्लादेश

C) इंडोनेशिया

D) उज्बेकिस्तान

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 26 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 25 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 24 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 23 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय