सामान्य ज्ञान क्या वाकई सामान्य होता है? यदि आपको लगता है हां, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर लीजिए

आज के इस लेख में सामान्य ज्ञान, जिसे अंग्रेजी में General Knowledge बोला जाता है, उससे संबंधित 20 सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों के जवाब देने हैं। कुलमिलाकर यह आपकी सामान्य जानकारियों का एक परीक्षण है।

तो आइए शुरू करते हैं…….

हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।

खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।

आज का जो दौर चल रहा है, उसमें चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।

यहां पर जो सवाल आप से पूछे जा रहे हैं, उनके जवाब नीचे दिए हुए हैं, वहां से जवाब चेक कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान के 20 सवाल – 20 Questions of General Knowledge

Q.1 चाय – Tea, की खोज किस देश में हुई?

Q.2 ट्रेन – Train को हिंदी में क्या कहते हैं?

Q.3 क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

Q.4 भारत के पहले CDS (चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ) कौन थे?

Q.5 दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?

Q.6 योग के प्रणेता कौन थे?

Q.7 दरोगा किसे कहा जाता है?

Q.8 भगवान श्री राम की माता जी का नाम क्या था?

Q.9 सबरीमाला मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?

Q.10 महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम क्या था?

Q.11 किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है?

Q.12 स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे?

Q.13 दुर्लभ ब्लड ग्रुप के नाम से किस ब्लड ग्रुप को जाना जाता है?

Q.14 ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किस नदी को माना गया है?

Q.15 गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया था?

Q.16 प्रसिद्ध लाल किला कहां स्थित है?

Q.17 भारत में पहली बार ट्रेन कब चली थी?

Q.18 नवाबों का शहर किसे कहा जाता है?

Q.19 सुहाग नगरी किसे कहा जाता है?

Q.20 विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

सभी प्रश्नों के उत्तर – Answer all Questions

Q.1 चीन Q.2 लौह पथ गामिनी Q.3 गोवा Q.4 जनरल बिपिन रावत Q.5 हमिंग बर्ड Q.6 पतंजलि मुनि Q.7 सब इंस्पेक्टर Q.8 कौशल्या Q.9 केरल Q.10 चेतक Q.11 ऊँट Q.12 मौलाना अब्दुल कलाम आजाद Q.13 बाम्बे ब्लड ग्रुप Q.14 सरस्वती Q.15 इंदिरा गांधी Q.16 दिल्ली Q.17 1853 Q.18 लखनऊ Q.19 फिरोजाबाद Q.20 नील नदी

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े

Join Telegram

यह भी पढ़े:

चाय की खोज कहां व कैसे हुई ? जानिए, चाय के चक्कर में अंग्रेजों ने किस प्रकार से दो देशों का इतिहास बदल डाला !!!

आविष्कार और खोज के बीच क्या है अंतर ? जानिए, आसान भाषा में….

26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है? जानिए, इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

भारत ने NavIC क्यों बनाया, क्या है इसकी उपयोगिता ? जानें इसके पीछे की कहानी

जानिए, विश्व के कुल कितने देशों के पास है जासूसी जहाज (Spy Ship) यानी कि Missile Tracking Ship? क्या भारत के पास भी है जासूसी जहाज!!!

सम्बंधित लेख

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय