28 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 28 January 2023

Current Affairs of 28 January 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 28 जनवरी 2023

Q.01 हाल ही में उत्तर भारत की 2000 केडब्ल्यूपी की सबसे बड़ी तैरती सौर परियोजना का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) अमित शाह

B) नरेंद्र मोदी

C) बनवारीलाल पुरोहित

D) राजनाथ सिंह

उत्तर: C)

Q.02 किस प्रदेश 25 जनवरी 2023 को पूरे राज्य में अपना 53वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया?

A) हिमाचल प्रदेश

B) उत्तराखंड

C) तेलंगाना

D) छत्तीसगढ़

उत्तर: A)

Q.03 हाल ही में किन प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरुस्कार विजेता, पद्मभूषण और मशहूर आर्किटेक्चर का 95 साल की उम्र में निधन हो गया?

A) रवि कुमार

B) बालकृष्ण दोशी

C) योगेंद्र सिंह

D) महेंद्र रावत

उत्तर: B)

Q.04 बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए किस अभ्यास का आयोजन किया?

A) ऑपरेशन योद्धा

B) ऑपरेशन तैनात

C) ऑपरेशन सुरक्षा

D) ऑपरेशन अलर्ट

उत्तर: D)

Q.05 भारतीय वायु सेना अपनी परिचालन तत्परता का आकलन करने के लिए बड़े पैमाने पर किस क्षेत्र की वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास वायु अभ्यास प्रलय चलाएगी?

A) पश्चिमी क्षेत्र

B) मध्य क्षेत्र

C) पूर्वोत्तर क्षेत्र

D) दक्षिणी क्षेत्र

उत्तर: C)

Q.06 हाल ही में भारत ने 26 जनवरी 2023 को अपना किस क्रम का गणतंत्र दिवस मनाया?

A) 74वां

B) 73वां

C) 72वां

D) 75वां

उत्तर: A)

Q.07 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ब्रह्मपुत्र नदी पर कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले महाबाहु क्रूज को झंडी दिखाकर रवाना किया?

A) हरदीप सिंह पुरी

B) अनुराग ठाकुर

C) नितिन गडकरी

D) निर्मला सीतारमण

उत्तर: A)

Q.08 हाल ही में किस प्रसिद्ध हिंदुस्तानी गायिका को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?

A) सुश्री कूमी नरीमन वाडिया

B) सूश्री रवीना रवि टंडन

C) श्री भीकू रामजी इदाते

D) डॉ. प्रभा अत्रे

उत्तर: D)

Q.09 ओप्पो इंडिया और सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) अकादमी मिलकर साइबर कौशल में कितनी महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगे?

A) 20 हजार महिलाओं

B) 05 हजार महिलाओं

C) 10 हजार महिलाओं

D) 15 हजार महिलाओं

उत्तर: C)

Q.10 टाटा ट्रस्ट्स के ट्रस्टियों ने किसे ट्रस्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है?

A) नरेश बजाज

B) सिद्धार्थ शर्मा

C) जितेंद्र सिंह

D) ए के मल्होत्रा

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

27 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 27 January 2023

26 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 26 January 2023

Shri Sammed Shikharji: जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी को लेकर विवाद, उसका महत्व और उसकी मान्यताएं

सम्बंधित लेख

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय