29 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 29 January 2023

Current Affairs of 29 January 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 29 जनवरी 2023

Q.01 वर्ष 2023 में किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस ‘निवेश एवं रोजगार’ की थीम पर जनभागीदारी से मनाया और विषय का उद्देश्य निवेश और रोजगार पर ध्यान केंद्रित करना रखा?

A) हिमाचल प्रदेश

B) उत्तर प्रदेश

C) तेलंगाना

D) केरल

उत्तर: B)

Q.02 होलोकॉस्ट (द्वितीय विश्व युद्ध) के पीड़ितों की याद में अंतर्राष्ट्रीय स्मरणोत्सव दिवस (अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस – International Holocaust Remembrance Day) हर साल कितने जनवरी को मनाया जाता है?

A) 27 जनवरी

B) 28 जनवरी

C) 26 जनवरी

D) 25 जनवरी

उत्तर: A)

Q.03 अमेरिकी राष्ट्रपति ने जूली टर्नर को किस देश के मानवाधिकार दूत के रूप में नामित किया है?

A) रूस

B) चीन

C) उत्तर कोरिया

D) पाकिस्तान

उत्तर: C)

Q.04 चीन ने तिब्बत में भारत की सीमा के पास किस नदी की सहायक नदी माब्जा जांगबो पर नया बांध बनाया?

A) झेलम नदी

B) माही नदी

C) ब्रह्मपुत्र नदी

D) गंगा नदी

उत्तर: D)

Q.05 प्रत्येक ट्रेन में मांग के उतार-चढ़ाव का नियमित रूप से विश्लेषण करके आरक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में क्षमता उपयोग और आय सृजन को अधिकतम करने के उद्देश्य से किसने ‘आदर्श ट्रेन प्रोफाइल’ की शुरुआत की?

A) भारतीय वित्त मंत्रालय ने

B) भारतीय रेलवे ने

C) नीति आयोग ने

D) गृह मंत्रालय ने

उत्तर: B)

Q.06 किस कंपनी ने ‘कोजी सातो – Koji Sato’ को नए सीईओ के रूप में नामित किया है?

A) मर्सिडीज़

B) टाटा मोटर्स

C) महिंद्रा

D) टोयोटा

उत्तर: D)

Q.07 किस रेलवे स्टेशन को हरित अवधारणाओं को अपनाने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा उच्चतम प्लेटिनम रेटिंग के साथ ‘हरित रेलवे स्टेशन प्रमाणपत्र’ प्रदान किया गया?

A) गोरखपुर रेलवे स्टेशन

B) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

C) विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन

D) हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन

उत्तर: C)

Q.08 संयुक्त राष्ट्र ने 2023 में किस देश की जीडीपी 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है?

A) चीन

B) भारत

C) रूस

D) ब्राजील

उत्तर: B)

Q.09 सीमा शुल्क अधिकारियों और एजेंसियों की भूमिका को पहचानने और काम की परिस्थितियों और चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस (International Customs Day – ICD) हर साल कितने जनवरी को मनाया जाता है?

A) 24 जनवरी

B) 22 जनवरी

C) 26 जनवरी

D) 27 जनवरी

उत्तर: C)

Q.10 Women’s IPL के लिए अदाणी ने सबसे महंगी 1289 करोड़ रुपए में किस फ्रेंचाइजी को खरीदा है?

A) अहमदाबाद फ्रेंचाइजी

B) मुंबई फ्रेंचाइजी

C) दिल्ली फ्रेंचाइजी

D) बेंगलुरु फ्रेंचाइजी

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

28 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 28 January 2023

पद्म पुरस्कार 2023 के अंतर्गत दिए गए पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण की जानकारी

एक ऐसा खिलाड़ी, जिसके मैच के लिए रुक गया था 2 दिन तक के लिए गृह युद्ध !!!!!

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय