09 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 09 February 2023

Current Affairs of 09 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 9 फरवरी 2023

Q.01 एआई चैटबॉट ChatGPT को टक्कर देने के लिए कौन सी कंपनी अपना एआई चैटबॉट बार्ड (Bard) विकसित कर रही है?

A) गूगल

B) माइक्रोसॉफ्ट

C) याहू

D) बिंग

उत्तर: A)

Q.02 किस कंपनी ने देश का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला (H2ICE टेक्नोलॉजी) ट्रक पेश किया है?

A) अशोक लीलैंड

B) टाटा

C) रिलायंस

D) महिंद्रा

उत्तर: C)

Q.03 हरित बॉन्ड जारी करने वाला देश का पहला शहरी निकाय कौन बना है?

A) देहरादून नगर निगम

B) इंदौर नगर निगम

C) लखनऊ नगर निगम

D) सूरत नगर निगम

उत्तर: B)

Q.04 2019 में शुरू की गई पीएम कुसुम योजना, जिसका उद्देश्य साल 2022 तक 30800 मेगावाट की अतिरिक्त सौर क्षमता प्राप्त करना था, उसकी अवधि कल तक के लिए बढ़ा दी गई है?

A) 2024

B) 2025

C) 2026

D) 2023

उत्तर: C)

Q.05 लोगों और आयोग के बीच कम्युनिकेशन को सुगम बनाने के उद्देश्य से दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) यानी दिल्ली बाल आयोग द्वारा तैयार किया गया एक व्हाट्सएप चैटबॉट ‘बाल मित्र’ किसके द्वारा लॉन्च किया गया?

A) राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

B) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

उत्तर: D)

Q.06 केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय ने सट्टेबाजी और सूदखोरी में शामिल कितने चीनी ऐप को बंद कर दिया है?

A) 232

B) 190

C) 150

D) 200

उत्तर: A)

Q.07 बीबीसी के साल की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए कितनी भारतीय महिला खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है?

A) 2

B) 4

C) 5

D) 3

उत्तर: C)

Q.08 संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट के अनुसार किस देश ने पिछले सभी वर्षों की तुलना में 2022 में सबसे अधिक क्रिप्टोकरेंसी एसेट्स (Cryptocurrency Assets) चुराए हैं?

A) चीन

B) जापान

C) ब्रिटेन

D) उत्तर कोरिया

उत्तर: D)

Q.09 हरियाणा के फरीदाबाद में 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू

B) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

उत्तर: B)

Q.10 आस्ट्रेलिया के सबसे सफल टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज और 2021 में टी20 विश्व कप जिताने वाले किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?

A) ग्लेन मैक्सवेल

B) स्टीव स्मिथ

C) एरोन फिंच

D) डेविड वॉर्नर

उत्तर: C)

यह भी पढ़े:

08 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 08 February 2023

पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं और पेनी स्टॉक में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Spy Balloon: जासूसी गुब्बारा क्या होता है? जासूसी गुब्बारों की खासियत और उनका इतिहास

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय