आज के इस लेख में हम जानेंगे कि ट्रेन के डिब्बे के बाहर अंकित 5 अंकों वाले कोड का मतलब क्या होता है और इन पांच अंकों के माध्यम से ट्रेन के डिब्बे के बारे में कौन-कौन सी जानकारी निकाली जा सकती हैं।
तो आइए जानते हैं…….
ट्रेन के डिब्बों में अंकित 5 अंक का कोड
हम सभी की यह सामान्य सी आदत है कि जिस चीज से हम कभी-कभी रूबरू होते हैं, उसको हम बड़े गौर से देखते हैं। जैसे आसपास कहीं बोरिंग मशीन आई हो या फिर जेसीबी खुदाई कर रही हो, तो लोग उसे देखने जरूर पहुंच जाएंगे। इसी तरह ट्रेन को ले लेते हैं। हम सभी ने कभी ना कभी ट्रेन की यात्रा जरूर की है। जब हम यात्रा के लिए रेलवे प्लेटफार्म में पहुंचते हैं, तो वहां पर या तो ट्रेन पहले से ही खड़ी होती है या फिर आने वाली होती है।
ट्रेन में चढ़ने से पहले हम ट्रेन के डिब्बों को बड़े गौर से देखते हैं। ट्रेन के डिब्बे के बाहर जो कुछ भी लिखा होता है, वो सब कुछ हम पढ़ने की कोशिश करते हैं। इन सबमें हम सभी की नजर ट्रेन के डिब्बों पर अंकित पांच अंको वाले कोड पर भी जाती है। कुछ लोग इसके बारे में जानने की कोशिश भी करते हैं। वहीं कुछ लोग चलो हटाओ कुछ होगा, ऐसा कहकर उस बात को टाल देते हैं या फिर जानने की इच्छा ही नहीं रखते हैं।
पर आपको एक बात बता दूं की ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में जो पांच अंक अंकित होते हैं या लिखे हुए होते हैं, उनका एक खास महत्व है और उनका मतलब जानकर आप उस डिब्बे के संबंध में बहुत अच्छी और काम की जानकारी निकाल सकते हैं, तो आइए ट्रेन के डिब्बों में अंकित 5 अंकों वाले कोड के मतलब के बारे में जान लेते हैं।
ट्रेन के डिब्बे के बाहर अंकित 5 अंकों वाले कोड का मतलब
ट्रेन के डिब्बों में अंकित 5 अंक के कोड को पढ़ते समय शुरू के दो अंको को अलग और बाद के तीन अंकों को अलग पढ़ा जाता है। यानी कि शुरू के दो अंकों का मतलब अलग और आखिरी के तीन अंकों का मतलब अलग होता है।
शुरू के 2 अंकों का मतलब
ट्रेन के डिब्बों में अंकित पांच अंक के कोड में शुरू के दो अंक उसके निर्माण के बारे में बताते हैं। जैसे मान लीजिए की ट्रेन के डिब्बे में 03568 अंकित है, तो इसके शुरू के दो अंकों की बात की जाए तो 03 है। इसका मतलब यह हुआ कि यह डिब्बा 2003 में बना है।
आखिरी के 3 अंकों का मतलब
ट्रेन के डिब्बों में अंकित पांच अंक के कोड में आखिरी के तीन अंक उसकी कैटेगरी के बारे में बताते हैं। कैटेगरी यानी कि वह डिब्बा जनरल है, स्लीपर है, एसी है या फिर कुछ और है। जैसे- यदि 03568 अंकित है, तो इसमें आखिरी का तीन अंक 568 है। इसका मतलब यह स्लीपर डिब्बा है। आखिरी तीन अंको के आधार पर डिब्बे की कैटेगरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए चार्ट को देख सकते हैं।
आखिरी के तीन अंक | कैटेगरी |
001-025 | AC First Class |
026-050 | Composite 1AC + AC-2T |
051-100 | AC-2T |
101-150 | AC-3T |
151-200 | CC (AC chair Car) |
201-400 | SL (2nd Class Sleeper) |
401-600 | GS (General Second Class) |
601-700 | 2S (Second Class Sitting/Jan Shatabdi Chair Class) |
701-800 | Sitting Cum Luggage Rake |
801+ | Pantry Car, Generator or Mail |
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े
FAQ:
प्रश्न: ट्रेन के डिब्बे के बाहर अंकित 5 अंकों वाले कोड का मतलब?
उत्तर: ट्रेन के डिब्बों में अंकित 5 अंक के कोड को पढ़ते समय शुरू के दो अंको को अलग और बाद के तीन अंकों को अलग पढ़ा जाता है। यानी कि शुरू के दो अंकों का मतलब अलग और आखिरी के तीन अंकों का मतलब अलग होता है।
शुरू के 2 अंकों का मतलब
ट्रेन के डिब्बों में अंकित 5 अंक के कोड में शुरू के दो अंक उसके निर्माण के बारे में बताते हैं। जैसे मान लीजिए की ट्रेन के डिब्बे में 03568 अंकित है, तो इसके शुरू के दो अंकों की बात की जाए तो 03 है। इसका मतलब यह हुआ कि यह डिब्बा 2003 में बना है।
आखिरी के 3 अंकों का मतलब
ट्रेन के डिब्बों में अंकित 5 अंक के कोड में आखिरी के तीन अंक उसकी कैटेगरी के बारे में बताते हैं। कैटेगरी यानी कि वह डिब्बा जनरल है, स्लीपर है, एसी है या फिर कुछ और है। जैसे यदि 03568 अंकित है, तो इसमें आखिरी का तीन अंक 568 है। इसका मतलब यह स्लीपर डिब्बा है।
प्रश्न: ट्रेन के डिब्बे में अंकित 5 अंकों वाले कोड में शुरू के 2 अंकों का मतलब?
उत्तर: ट्रेन के डिब्बों में अंकित 5 अंक के कोड में शुरू के दो अंक उसके निर्माण के बारे में बताते हैं। जैसे मान लीजिए की ट्रेन के डिब्बे में 03568 अंकित है, तो इसके शुरू के दो अंकों की बात की जाए तो 03 है। इसका मतलब यह हुआ कि यह डिब्बा 2003 में बना है।
प्रश्न: ट्रेन के डिब्बे में अंकित 5 अंकों वाले कोड में आखिरी के 3 अंकों का मतलब?
उत्तर: ट्रेन के डिब्बों में अंकित 5 अंक के कोड में आखिरी के तीन अंक उसकी कैटेगरी के बारे में बताते हैं। कैटेगरी यानी कि वह डिब्बा जनरल है, स्लीपर है, एसी है या फिर कुछ और है। जैसे यदि 03568 अंकित है, तो इसमें आखिरी का तीन अंक 568 है। इसका मतलब यह स्लीपर डिब्बा है।
यह भी पढ़े:
कैसे पता करें कि हमारे नाम कितने सिम कार्ड चालू हैं ? | जासूसी गुब्बारा क्या होता है? जासूसी गुब्बारों की खासियत और उनका इतिहास |
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।
Great info and straight to the point. I am not sure if this is actually the best place
to ask but do you guys have any thoughts on where to employ some professional writers?
Thx 🙂 Lista escape room