हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 10 अप्रैल 2023
Q.01 उत्तराखंड के देहरादून में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया, जिसकी मदद से लोग हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर समेत 72 प्रकार की जांचें खुद कर सकेंगे?
A) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
D) स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
उत्तर: A
Q.02 भारत सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत सरकारी कर्मचारियों के पेंशन लाभों को बढ़ाने के तरीकों की खोज करने के लिए एक समिति गठित की है। इस समिति का अध्यक्ष किसे बनाया जाएगा?
A) रक्षा सचिव
B) वित्त मंत्री
C) वित्त सचिव
D) प्रधानमंत्री
उत्तर: C
Q.03 हाल ही में किस शहर में सड़कों पर ई-स्कूटर चलाए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है?
A) द हेग
B) पेरिस
C) बर्लिन
D) रोम
उत्तर:
Q.04 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उसके रेगुलेशन के दायरे में आने वाली इकाइयों के लिये रेगुलेटरी प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिये किस नाम से एक सुरक्षित वेब आधारित सेंट्रलाइज्ड पोर्टल डेवलप करने का फैसला किया है?
A) नया सवेरा
B) उज्जवल भविष्य
C) प्रगति
D) प्रवाह
उत्तर: D
Q.05 किस देश की कंपनी स्पेस पायनियर ने 2 अप्रैल को इनर मंगोलिया के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपनी टियांलांग-2 रॉकेट को ओर्बिट पर उतारने में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है?
A) रूस
B) चीन
C) मंगोलिया
D) जापान
उत्तर: B
Q.06 हाल ही में तेलंगाना में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव
C) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
D) मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव
उत्तर: A
Q.07 केंद्र सरकार ने किस समिति की सिफारिशों के आधार पर पाइप्ड कुकिंग गैस की कीमतों को सीमित करने के लिए एक नए गैस मूल्य निर्धारण फॉर्मूले को मंजूरी दी है?
A) सहकारियाआयोग
B) अशोक मेहता समिति
C) किरीट पारिख समिति
D) बलवंत राय मेहता समिति
उत्तर: C
Q.08 भांग की खेती को लीगल करने के लिए किस राज्य ने 5 सदस्यीय सर्वदलीय कमिटी का गठन किया है?
A) उत्तराखंड
B) हिमाचल प्रदेश
C) सिक्किम
D) असम
उत्तर: B
Q.09 आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ कौन बने हैं?
A) ऋतुराज गायकवाड
B) विराट कोहली
C) मनदीप सिंह
D) विजय शंकर
उत्तर: C
Q.10 अंतरिक्ष में जाने वाली सऊदी अरब की पहली महिला कौन बनेंगी?
A) रेयाना बरनावी
B) हिना खान
C) अमल अल-मोआलिमी
D) इनास अल-शाहवन
उत्तर: A
यह भी पढ़े:
भारत में समलैंगिंक विवाह से जुड़े मुद्दे पर विस्तृत विवेचना
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।