आज के इस लेख में हम भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े 20 प्रश्नों के बारे में जानेंगे (20 Important Questions of Indian Polity), जोकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। (Top-20 Important Questions of Indian Polity, Indian polity Top-20 Questions in Hindi, Polity of India)
तो आइए जानते हैं……..
भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन (Gk & Gs) का अच्छा खासा-सिलेबस रहता है। यहां तक की दिन-प्रतिदिन इनकी हिस्सेदारी बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले SSC की विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का सिलेबस बहुत कम रहता था, आज वहां भी सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन चयन होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पहले जिन बच्चों का मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश ठीक रहती थी, तो वो मानते थे कि वे एग्जाम को क्लियर कर जाएंगे, लेकिन सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की हिस्सेदारी बढ़ने से एग्जाम क्वालीफाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तो इस समस्या का एक ही सॉल्यूशन है। वह यह है कि सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन में अपनी पकड़ को मजबूत बनाना। इसी सिलसिले में हमने अपनी इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के प्रमुख पांच विषयों इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय राजव्यवस्था और विज्ञान पर महत्वपूर्ण और सिलेक्टेड प्रश्नों की सीरीज लाने का निर्णय लिया है।
यकीन मानिएगा, यहां पर जो क्वेश्चन उपलब्ध कराए गए हैं, वे SSC के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं, यहां तक की स्टेट-PCS के लिए भी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। तो आइए चलते हैं प्रश्नों की तरफ।
भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न (20 Important Questions of Indian Polity)
प्रश्न 1: अनुच्छेद 26 में वर्णित “धार्मिक कार्यों के प्रबंधन की स्वतंत्रता” पर निर्बंधन का आधार नहीं है?
(A) लोक कल्याण
(B) लोक व्यवस्था
(C) सदाचार
(D) स्वास्थ्य
उत्तर: (A)
प्रश्न 2: भारतीय संविधान में संवैधानिक उपचारों का अधिकार के अंतर्गत रिट जारी करने का प्रावधान निम्नलिखित में से किस देश से ग्रहण किया गया है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) सोवियत संघ
(D) फ्रांस
उत्तर: (B)
प्रश्न 3: संवैधानिक उपचारों का अधिकार से संबंधित निम्नलिखित कथनों में सत्य कथन है?
1. संसद किसी अन्य न्यायालय को रिटीय शक्ति सौंप सकती है।
2. यह अधिकार किसी भी परिस्थिति में निलंबित नहीं होगा।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) ना तो 1 और ना ही 2
उत्तर: (A)
प्रश्न 4: सुरक्षा बलों आदि के अधिकारों में उपांतरण करने की संसद की शक्ति का उपबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(A) अनुच्छेद 31
(B) अनुच्छेद 32
(C) अनुच्छेद 33
(D) अनुच्छेद 34
उत्तर: (C)
प्रश्न 5: मार्शल लॉ लागू होने पर मूल अधिकारों पर निर्बंधन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
(A) अनुच्छेद 34
(B) अनुच्छेद 35
(C) अनुच्छेद 33
(D) अनुच्छेद 32
उत्तर: (A)
प्रश्न 6: संसद द्वारा पारित बंधुआ मजदूरी उन्मूलन अधिनियम, 1976 किस अनुच्छेद को प्रभावी बनाने में सहायक है?
(A) अनुच्छेद 20
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 22
(D) अनुच्छेद 23
उत्तर: (D)
प्रश्न 7: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उपबंध किया गया है कि राज्य निधि से पूर्णतः पोषित किसी शिक्षण संस्थान में कोई धार्मिक शिक्षा नहीं दी जाएगी?
(A) अनुच्छेद 27
(B) अनुच्छेद 28
(C) अनुच्छेद 29
(D) अनुच्छेद 30
उत्तर: (B)
प्रश्न 8: अनुच्छेद 29 में अल्पसंख्यक वर्गों के हितों के संरक्षण के अंतर्गत नागरिकों को प्राप्त नहीं है?
(A) अपनी भाषा को बनाए रखने का अधिकार।
(B) अपने सामाजिक मान्यता को बनाए रखने का अधिकार।
(C) अपने संस्कृति को बनाए रखने का अधिकार।
(D) अपनी लिपि को बनाए रखने का अधिकार।
उत्तर: (B)
प्रश्न 9: किसने कहा था कि “राज्य के नीति निर्देशक तत्व ऐसा चेक है, जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर छोड़ दिया गया है?”
(A) डॉ अंबेडकर
(B) ऑस्टिन
(C) के.टी. शाह
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर: (C)
प्रश्न 10: “कल्याणकारी राज्य” शब्द का प्रयोग भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है?
(A) भाग 3
(B) भाग 4
(C) प्रस्तावना
(D) कहीं नहीं
उत्तर: (D)
प्रश्न 11: निम्नलिखित में से किसी दस्तावेज़ में मूल अधिकारों को दो भागों – न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय एवं अप्रवर्तनीय में बांटा गया था?
(A) नेहरू रिपोर्ट, 1928
(B) तेज बहादुर सप्रू रिपोर्ट, 1945
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
उत्तर: (B)
प्रश्न 12: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उपबंध किया गया है कि नीति निर्देशक तत्व देश के शासन में मूलभूत या आधारभूत हैं?
(A) अनुच्छेद 36
(B) अनुच्छेद 37
(C) अनुच्छेद 38
(D) अनुच्छेद 39
उत्तर: (B)
प्रश्न 13: राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है?
(A) राजनीतिक प्रजातंत्र को स्थापित करना।
(B) सामाजिक प्रजातंत्र को स्थापित करना।
(C) गांधीवादी प्रजातंत्र को स्थापित करना।
(D) सामाजिक एवं आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना।
उत्तर: (D)
प्रश्न 14: निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का उद्देश्य नहीं है?
(A) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना।
(B) सामाजिक, आर्थिक न्याय को सुनिश्चित करना।
(C) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना।
(D) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना।
उत्तर: (C)
प्रश्न 15: भारत के संविधान में उल्लेखित राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. विधायिका के कृत्यों को प्रतिबंधित करते हैं।
2. कार्यपालिका के कृत्यों को प्रतिबंधित करते हैं।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) ना तो 1 और ना ही 2
उत्तर: (D)
प्रश्न 16: राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. यह तत्व देश के सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की व्याख्या करते हैं।
2. इन तत्वों में अंतर्विष्ट उपबंध किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) ना तो 1 और ना ही 2
उत्तर: (C)
प्रश्न 17: निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है?
(A) उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार।
(B) समान काम के लिए समान वेतन।
(C) कानून के समक्ष बराबरी।
(D) धर्मपालन की स्वतंत्रता का अधिकार।
उत्तर: (B)
प्रश्न 18: निम्न में से कौन सा अनुच्छेद पंचायत के गठन के लिए राज्य सरकारों को निर्देश देता है?
(A) अनुच्छेद 33
(B) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 48
(D) अनुच्छेद 50
उत्तर: (B)
प्रश्न 19: निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) अनुच्छेद 39 – समान एवं नि:शुल्क विधिक सहायता
(B) अनुच्छेद 40 – ग्राम पंचायतों का गठन
(C) अनुच्छेद 44 – समान नागरिक संहिता
(D) अनुच्छेद 48 – कृषि और पशुपालन का गठन
उत्तर: (A)
प्रश्न 20: निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) न्यायपालिका व कार्यपालिका का पृथक्करण – अनुच्छेद 50
(B) अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के शैक्षणिक तथा आर्थिक हितों की अभिवृद्धि – अनुच्छेद 46
(C) सहकारी समिति का संवर्धन – अनुच्छेद 43(A)
(D) ग्राम पंचायतों का गठन और उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्य बनाना
उत्तर: (C)
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े।
Indian Polity के ये प्रश्न आप सभी को कैसे लगें? कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, साथ ही बेहतर जानकारी और अपडेट रहने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-9
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।