आज के इस लेख में हम जानेंगे कि कौवा क्यों सिर्फ एक ही आँख से देख पाता है ? कारण हैं बेहद रोचक !!!! खास बात यह है कि सभी पक्षियों में कौवा ही एक मात्र ऐसा पक्षी क्यों है, जो केवल एक आंख से ही देख पाता है।
तो आइए जानते हैं…….
कौवा क्यों सिर्फ एक ही आँख से देख पाता है ?
दोस्तों, पक्षियों में कौआ या कौवा (Crow) ही एक मात्र ऐसा पक्षी है, जो दो आंख होने के बावजूद भी एक ही आंख से देख सकता है। पर ऐसा क्यों है? क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? रामचरित मानस के अनुसार एक बार इंद्र देव के बेटे जयंत ने श्री राम की शक्ति परखने के लिए कौए का रूप धारण कर लिया और माता सीता के पांव पर चोच मार कर भाग गया। सीता जी के पांव से खून निकलता देख श्री राम ने कौवे पर बाण चला दिया।
इस बाण से बचने के लिए कौवा यानी कि जयंत इधर-उधर भागने लगा, लेकिन वो बाण उसका पीछा छोड़ ही नहीं रहा था। अंत में जब जयंत अपने पिता इंद्र देव के पास पहुंचे, तो उन्होंने जयंत को श्री राम से क्षमा मांगने के लिए कहा और जयंत ने जब श्री राम से क्षमा मांगी, तो उन्होंने जयंत को माफ तो कर दिया, लेकिन धनुष से निकला हुआ बाण वापस नहीं लिया जा सकता, यह भी उनको बता दिया।
इस वजह से जयंत को मृत्युदंड की वजह अपनी एक आंख गंवानी पड़ गई और तब से सभी कौवे केवल एक ही आंख से देख पाते हैं। खास बात यह है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जंतु वैज्ञानिक भी ये मानते हैं कि कौवा एक समय में एक ही आँख से देख सकता है।
क्या यह जानकारी आपको पहले से पता थी !!! यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े।
यह भी पढ़ें:
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।