विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-9

Indian polity Top-20 Questions

आज के इस लेख में हम भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े 20 प्रश्नों के बारे में जानेंगे (20 Important Questions of Indian Polity), जोकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। (Top-20 Important Questions of Indian Polity, Indian polity Top-20 Questions in Hindi, Polity of India)

तो आइए जानते हैं……..

भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन (Gk & Gs) का अच्छा खासा-सिलेबस रहता है। यहां तक की दिन-प्रतिदिन इनकी हिस्सेदारी बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले SSC की विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का सिलेबस बहुत कम रहता था, आज वहां भी सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन चयन होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पहले जिन बच्चों का मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश ठीक रहती थी, तो वो मानते थे कि वे एग्जाम को क्लियर कर जाएंगे, लेकिन सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की हिस्सेदारी बढ़ने से एग्जाम क्वालीफाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तो इस समस्या का एक ही सॉल्यूशन है। वह यह है कि सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन में अपनी पकड़ को मजबूत बनाना। इसी सिलसिले में हमने अपनी इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के प्रमुख पांच विषयों इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय राजव्यवस्था और विज्ञान पर महत्वपूर्ण और सिलेक्टेड प्रश्नों की सीरीज लाने का निर्णय लिया है।

यकीन मानिएगा, यहां पर जो क्वेश्चन उपलब्ध कराए गए हैं, वे SSC के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं, यहां तक की स्टेट-PCS के लिए भी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। तो आइए चलते हैं प्रश्नों की तरफ।

भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न (20 Important Questions of Indian Polity)

प्रश्न 1: संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मकारों/श्रमिकों की भागीदारी का प्रावधान किया गया है?

(A) अनुच्छेद 43

(B) अनुच्छेद 43 (A)

(C) अनुच्छेद 44

(D) अनुच्छेद 45

उत्तर: (B)

प्रश्न 2: संविधान निम्न में से किसके शोषण के विरुद्ध अधिकार स्वीकृत करता है?

1. बच्चों के

2. स्त्रियों के

3. जनजातियों के

4. दलितों के

कूट:-

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 1 और 3

(C) केवल 1, 2 और 3

(D) केवल 4

उत्तर: (C)

प्रश्न 3: निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का नीति निदेशक तत्व नहीं है?

(A) गौ संरक्षण

(B) पर्यावरण संरक्षण

(C) शराब का निषेध

(D) 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा

उत्तर: (D)

प्रश्न 4: निम्नलिखित में से कौन सा उपबंध 42वें संविधान संशोधन से संबंधित नहीं है?

(A) अनुच्छेद 39

(B) अनुच्छेद 45

(C) अनुच्छेद 43 (A)

(D) अनुच्छेद 48 (A)

उत्तर: (B)

प्रश्न 5: निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किसमें ‘पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीव की रक्षा के प्रावधान पाए जाते हैं?

(A) राज्य के नीति निदेशक तत्वों में।

(B) मूल कर्तव्यों में।

(C) A और B दोनों में।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

उत्तर: (C)

प्रश्न 6: निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का नीति निदेशक सिद्धांत, संविधान में बाद में जोड़ा गया?

(A) ग्राम पंचायतो का गठन।

(B) गोवध निषेध।

(C) मुफ्त कानूनी सलाह।

(D) समान नागरिक संहिता।

उत्तर: (C)

प्रश्न 7: भारतीय संविधान के भाग 4 में दिए गए राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में निम्न में से कौन-सा/से सूचीबद्ध है/हैं?

1. समान कार्य के लिए समान वेतन।

2. समान नागरिक संहिता।

3. छोटे परिवार का मानदंड।

4. प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा।

कूट:-

(A) 1, 2 और 3

(B) 1 और 2

(C) 2 और 3

(D) 1, 2 और 4

उत्तर: (B)

प्रश्न 8: निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा भाग 4 में ‘सहकारी समितियों को प्रोत्साहन’ संबंधी उपबंध शामिल किया गया है?

(A) 42वें संशोधन द्वारा।

(B) 44वें संशोधन द्वारा।

(C) 46वें संशोधन द्वारा।

(D) 97वें संशोधन द्वारा।

उत्तर: (D)

प्रश्न 9: निम्नलिखित नीति निदेशक तत्वों में से किसका संबंध गांधी दर्शन से है?

(A) एक समान नागरिक संहिता

(B) पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन

(C) गोकशी पर रोक

(D) राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों का संरक्षण

उत्तर: (C)

प्रश्न 10: निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एक भारतीय नागरिक के मौलिक कर्तव्यों के बारे में सत्य है/हैं? (IAS Pre 2017)

1. इन कर्तव्यों को लागू करने के लिए एक विधायक प्रक्रिया प्रदान की गई है।

2. वे कानूनी कर्तव्यों से संबंधित है।

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) ना तो 1 और ना ही 2

उत्तर: (D)

प्रश्न 11: भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों से संबंधित प्रावधान किस समिति की सिफारिश पर जोड़े गए थे? (UPPCS Pre 2012, Uttarakhand PCS Pre 2002)

(A) बलवंत राय मेहता समिति।

(B) अयंगर समिति।

(C) स्वर्ण सिंह समिति।

(D) ठक्कर आयोग।

उत्तर: (C)

प्रश्न 12: किस संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया? (CG PCS Pre 2008)

(A) 42वें संशोधन द्वारा

(B) 44वें संशोधन द्वारा

(C) 46वें संशोधन द्वारा

(D) 97वें संशोधन द्वारा

उत्तर: (A)

प्रश्न 13: भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने का मौलिक कर्तव्य संख्या? (RAS Pre 2013)

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर: (C)

प्रश्न 14: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है? (UPPCS 2010, 2006)

(A) भाग 3

(B) भाग 4

(C) भाग 4 (A)

(D) भाग 5

उत्तर: (C)

प्रश्न 15: निम्नलिखित में से कौन स्वर्ण समिति के सदस्य थे? (RAS 2018)

1. ए आर अंतुले

2. एस एस र

3. हरदीप जोशी

4.सीएम स्टीफन

कूट:-

(A) 1, 2 और 3

(B) 1, 2 और 4

(C) 2, 3 और 4

(D) 1, 3 और 4

उत्तर: (B)

प्रश्न 16: भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों का वर्णन करता है? (Uttarakhand PCS Pre 2006)

(A) अनुच्छेद 50 (A)

(B) अनुच्छेद 51 (A)

(C) अनुच्छेद 51 (B)

(D) अनुच्छेद 52 (A)

उत्तर: (B)

प्रश्न 17: मौलिक कर्तव्यों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? (UPPCS Pre 2003)

(A) इन्हें रिट द्वारा लागू किया जा सकता है।

(B) इन्हें संवैधानिक तरीकों से ही बढ़ावा दिया जा सकता है।

(C) इनका उपयोग अस्पष्ट कानून की व्याख्या के लिए किया जा सकता है।

(D) किसी विशेष कर्तव्य का पालन संवैधानिक कानून के दायरे में आता है, जिसका निर्णय न्यायालय को करना होता है।

उत्तर: (A)

प्रश्न 18: निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में एक मौलिक कर्तव्य है?

(A) न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करना।

(B) हमारी समग्र संस्कृति की समृद्ध विरासत को महत्व देना और संरक्षित करना।

(C) नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा।

(D) अस्पृश्यता का उन्मूलन।

उत्तर: (B)

प्रश्न 19: किसी नागरिक के मौलिक कर्तव्यों में कर्तव्य शामिल नहीं है? (UP Lower Sub. Pre 2008)

(A) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा एवं सुधार करना।

(B) उन महान आदर्शों को संजोना और उनका पालन करना, जो स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय संघर्ष को प्रेरित करते हैं।

(C) अस्पृश्यता उन्मूलन की दिशा में प्रयास करना।

(D) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवतावाद तथा जिज्ञासा एवं सुधार की भावना का विकास करना।

उत्तर: (C)

प्रश्न 20: निम्नलिखित में से किसकी सुरक्षा करना एक भारतीय नागरिक का मौलिक कर्तव्य है? (UP Lower Spl 2008)

(A) ग्राम पंचायत

(B) राष्ट्रीय ध्वज

(C) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति

(D) वन्य जीव

उत्तर: (D)

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े।

Join Telegram
Join Whatsapp

Indian Polity के ये प्रश्न आप सभी को कैसे लगें? कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, साथ ही बेहतर जानकारी और अपडेट रहने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-8सूरत डायमंड बोर्स (SDB – Surat Diamond Bourse) | सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट
सभी पक्षियों में कौवा ही एक मात्र ऐसा पक्षी क्यों है, जो केवल एक आंख से ही देख पाता है? जानें कारणफलों पर लगे स्टीकर पर अंकित कोड के आधार पर फल की क्वालिटी कैसे चेक करें ??

यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय