Current Affairs In Hindi – 27 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi - 27 मार्च 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 27 मार्च 2023

Q.01 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 200 रुपये की एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत कब हुई थी?

A) 2016

B) 2017

C) 2018

D) 2015

उत्तर: A

Q.02 भारत सरकार ने किस आयोग की सिफारिशों के आधार पर 2023-24 सीजन के लिए कच्चे जूट के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 300 रुपये बढ़ाकर प्रति क्विंटल 5,050 रुपये किया है?

A) राष्ट्रीय किसान आयोग (NCF)

B) राष्ट्रीय श्रम आयोग (NCL)

C) कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP)

D) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM)

उत्तर: C

Q.03 किस देश की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ को निर्विरोध रूप से न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) का नया प्रमुख चुना गया है?

A) चीन

B) दक्षिण अफ्रीका

C) यूक्रेन

D) ब्राजील

उत्तर: D

Q.04 हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) ने किसे कंपनी का नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है?

A) श्रीधर पटेल

B) वी. श्रीकांत

C) आलोक अग्रवाल

D) मनीष शर्मा

उत्तर: B

Q.05 हाल ही में 20-वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ इज़ी वॉन्ग ने विमेन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की पहली हैट्रिक ली विमेंस प्रीमियर लीग में ये किस टीम की तरफ से खेलती है?

A) मुंबई इंडियंस

B) यूपी वारियर्स

C) गुजरात जायंट्स

D) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

उत्तर: A

Q.06 विमेन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किस टीम को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की है?

A) यूपी वारियर्स

B) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

C) दिल्ली कैपिटल्स

D) राजस्थान रॉयल्स

उत्तर: C

Q.07 प्रकृति और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुक करने के उद्देश्‍य से हर साल अर्थ आवर डे (Earth Hour Day) कब मनाया जाता है?

A) मार्च के आखिरी रविवार

B) मार्च के आखिरी मंगलवार

C) मार्च के आखिरी शुक्रवार

D) मार्च के आखिरी शनिवार

उत्तर: D

Q.08 थिएट्रिकल रूपों के महत्व को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से हर साल कितने मार्च को विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है?

A) 25 मार्च

B) 27 मार्च

C) 26 मार्च

D) 20 मार्च

उत्तर: B

Q.09 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आईएसआरओ) ने श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष पोर्ट से अपनी सबसे भारी रॉकेट, एलवीएम3, को सफलतापूर्वक लॉन्च किया एलवीएम जैसे भारी रॉकेट को इसरो कितनी बार सफलतापूर्वक लांच कर चुका है?

A) 5

B) 6

C) 10

D) 9

उत्तर: B

Q.10 वेदों में निहित संदेशों को संप्रेषित करने और इसे आम लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से नई दिल्ली में वैदिक विरासत पोर्टल का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) नरेंद्र मोदी

B) राजनाथ सिंह

C) नरेंद्र सिंह तोमर

D) अमित शाह

उत्तर: D

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 26 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

समुद्री शैवाल क्या है? समुद्री शैवाल के लाभ, उपयोग और महत्व

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय