Current Affairs In Hindi – 04 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi - 04 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 04 अप्रैल 2023

Q.01 मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

C) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

D) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

उत्तर: A

Q.02 हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है?

A) पाकिस्तान

B) बांग्लादेश

C) भारत

D) श्रीलंका

उत्तर: C

Q.03 किस देश के टेनिस स्टार दानिल मेडवेड ने माइमी ओपन्स 2023 में जैनिक सिनर को हराकर इस साल अपना चौथा खिताब जीता है?

A) अमेरिका

B) रूस

C) ब्रिटेन

D) फ्रांस

उत्तर: B

Q.04 रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन ने अपना पहला ऑस्ट्रेलियाई ग्रैंड प्रिक्स 2023 जीता है मैक्स वेरस्टापेन किस देश के हैं?

A) ब्राजील

B) तुर्की

C) बेल्जियम

D) नार्वे

उत्तर: C

Q.05 हाल ही में “Courting India: England, Mughal India and the Origins of Empire” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

A) नीलम मिश्रा

B) किरण देवी

C) आम्रपाली सिंह

D) नंदिनी दास

उत्तर: D

Q.06 हाल ही में टी-20 में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं?

A) कुलदीप यादव

B) युजवेंद्र चहल

C) रविचंद्रन अश्विन

D) रविंद्र जडेजा

उत्तर: B

Q.07 हिंदूफोबिया पर प्रस्ताव पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य कौन बना है?

A) न्यूयॉर्क

B) जॉर्जिया

C) कैलिफोर्निया

D) फ्लोरिडा

उत्तर: B

Q.08 हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में रियूजेबल लॉन्च व्हीकल का सफल परीक्षण किया इस परीक्षण के दौरान भारतीय वायुसेना के किस हेलीकॉप्टर को उपयोग में लिया गया था?

A) सुखोई-30

B) राफेल

C) चिनूक

D) जगुआर

उत्तर: C

Q.09 ग्रामीण गरीब युवाओं को प्रशिक्षण देने और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीके वायु) के तहत एक नवाचारी कैप्टिव एम्प्लॉयर पहल का शुभारंभ कहां किया गया?

A) जालंधर

B) नई दिल्ली

C) लखनऊ

D) इंदौर

उत्तर: B

Q.10 आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं?

A) मोहम्मद शमी

B) जसप्रीत बुमराह

C) खलील अहमद

D) भुवनेश्वर कुमार

उत्तर: C

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 03 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | Part – 1

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय