आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 28 नवंबर 2022
Q.01 फीफा वर्ल्ड कप के पांच संस्करण में गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
A) लियोनेल मेसी
B) सुनील छेत्री
C) आंद्रेस इनिएस्ता
D) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
उत्तर: D)
Q.02 देशभर के कितने स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A) 39
B) 81
C) 79
D) 40
उत्तर: A)
Q.03 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ एक बार फिर विश्व नेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं?
A) 77 प्रतिशत
B) 50 प्रतिशत
C) 67 प्रतिशत
D) 80 प्रतिशत
उत्तर: A)
Q.04 किसके द्वारा भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) द्वारा तैयार और प्रकाशित पुस्तक ‘इंडिया: द मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ का विमोचन किया गया?
A) धर्मेंद्र प्रधान
B) अमित शाह
C) निर्मला सीतारमण
D) लाल कृष्ण आडवाणी
उत्तर: A)
Q.05 किसके द्वारा 23 नवंबर को कश्मीर विश्वविद्यालय में वार्षिक युवा महोत्सव ‘सोनजल-2022′ का उद्घाटन किया गया?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) गृह मंत्री अमित शाह
C) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
D) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
उत्तर: C)
Q.06 कहां आयोजित 34वीं अंडर-13 राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में तेलंगाना के निशांत भुक्या और ओडिशा की तन्वी पत्री क्रमशः लड़कों और लड़कियों चैम्पियन बने?
A) जयपुर
B) हैदराबाद
C) मुंबई
D) लखनऊ
उत्तर: D)
Q.07 किसने अपनी स्थापना का हाल ही में रजत जयंती पर्व मनाया?
A) फ्लिपकार्ट
B) प्रसार भारती
C) BSNL
D) NTPC
उत्तर: B)
Q.08 कौन सा बाजार 3 अरब अमरीकी डॉलर से बढ़कर 18 अरब अमरीकी डॉलर के स्तर पर पहुंचा गया?
A) जन-धन योजना
B) मुद्रा योजना
C) आयुष बाजार
D) किसान सम्मान निधि बाजार
उत्तर: C)
Q.09 किस देश ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की?
A) चीन
B) भारत
C) श्रीलंका
D) मालद्वीप
उत्तर: B)
Q.10 ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत की कौन सी यूनिवर्सिटी 29वें स्थान पर रही?
A) IIT खड़गपुर
B) IIT मद्रास
C) IIT कानपुर
D) IIT Delhi
उत्तर: D)
यह भी पढ़े?
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 27 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 26 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 25 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 24 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 23 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स