आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 20 January 2023
Q.01 हाल ही में डिप्टी एनएसए (उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है?
A) सेवानिवृत्त बीएसएफ डीजी पंकज कुमार सिंह
B) सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
C) पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर
D) सेवानिवृत्त मेजर जनरल सतबीर सिंह चौधरी
उत्तर: A)
Q.02 ताइवान की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी गोगोरो इंक ने बेलराइज इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर बैटरी की अदला-बदली करने वाला ढांचा खड़ा करने के लिए किस राज्य के साथ समझौता किया है?
A) पंजाब
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश
उत्तर: C)
Q.03 भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलने के मामले में कौन सा राज्य टॉप पर आ गया है?
A) राजस्थान
B) मध्य प्रदेश
C) बिहार
D) उत्तर प्रदेश
उत्तर: D)
Q.04 किस लेखक को उनकी आत्मकथा ‘ओरनवेशनंथिनते कथा’ के लिए फेडरल बैंक लिटरेरी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है?
A) आर. के. नारायण
B) के वेणु
C) सुनील मिश्रा
D) अमिताव घोष
उत्तर: B)
Q.05 भारत किस देश की ऋण पुनर्गठन योजना का समर्थन करेगा?
A) नेपाल
B) पाकिस्तान
C) श्रीलंका
D) बांग्लादेश
उत्तर: C)
Q.06 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पटना सर्कल ने किस राज्य के नालंदा जिले में विश्व विरासत स्थल ‘नालंदा महाविहार’ के परिसर के भीतर सराय टीले के पास 1200 साल पुराने लघु स्तूपों की खोज की है?
A) बिहार
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) उत्तर प्रदेश
उत्तर: A)
Q.07 किस स्पेस टेलीस्कोप सौर मंडल के बाहर लगभग पृथ्वी के आकार का ही एक ग्रह खोजा है?
A) इन्फ्रारेड टेलीस्कोप
B) जेम्स वेब
C) फ्रेशनेल इमेजर
D) एक्स-रे ऑप्टिक्स
उत्तर: B)
Q.08 भारत ने किस देश को पेंटावेलेंट टीकों की 12,500 खुराक दान करने की घोषणा की है?
A) वेस्टइंडीज
B) घाना
C) क्यूबा
D) नाइजीरिया
उत्तर: C)
Q.09 किस बैंक को भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के रूप में काम करने हेतु आरबीआई की मंजूरी मिली?
A) कोटक महिंद्रा बैंक
B) पेटीएम पेमेंट बैंक
C) एयरटेल पेमेंट बैंक
D) IDFC फर्स्ट बैंक
उत्तर: B)
Q.10 भारत का कौन सा जिला पहला संविधान साक्षर जिला बना है?
A) इंदौर
B) जयपुर
C) भोपाल
D) कोल्लम
उत्तर: D)
यह भी पढ़े:
19 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 19 January 2023
18 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 18 January 2023
17 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 17 January 2023