Quiz: भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) कौन सा है?

भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग

General Knowledge Quiz: आज के इस लेख में हम जानेंगे कि भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है (Which is the longest national highway of India)?

तो आइए जानते हैं…….

सामान्य ज्ञान क्विज – General Knowledge Quiz

प्रश्न: भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) कौन सा है?

A) NH 7

B) NH 44

C) NH 30

D) NH 37

तो इसका सही जवाब है NH 44.

भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग – longest national highway of India

भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 है। इससे पहले NH 7 भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ करता था। NH 44 जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाता है। राज्यों की बात करें तो NH 44 राष्ट्रीय राजमार्ग हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर जाता है।

भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित अन्य जानकारियां – Other information related to National Highways of India

  • भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 966 B है। पहले इसे NH 47 A के नाम से जाना जाता था। NH 966 B केरल राज्य के एर्नाकुलम जिले में लक्षद्वीप सागर से तटस्थ नगर कोच्चि के कुंदनूर और विलिंगडन क्षेत्र को आपस में जोड़ता है।
  • दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा परिवहन योग्य राजमार्ग लेह-मनाली राजमार्ग है, जो लद्दाख में शिमला को लेह से जोड़ता है। यह दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा, ऊंचाई वाला परिवहन योग्य राजमार्ग है।
  • वर्तमान भारत में 200 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जिनकी लंबाई लगभग 01 लाख किलोमीटर है। रोड नेटवर्क के मामले में भारत विश्व की कुल सड़क की 2% हिस्सेदारी के साथ विश्व में दूसरे स्थान पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में भारत प्रतिदिन नए कीर्तिमान रच रहा है। भारत के कुल यातायात में 40% हिस्सेदारी राष्ट्रीय राजमार्गों की है, यानी कि 40% ट्रैफिक नेशनल हाईवेज से है।

भारत का एक राजमार्ग चार महानगरी शहरों को जोड़ता है और इनके जुड़ने से चतुर्भुज जैसी आकृति बनती है, इस वजह से इसे स्वर्ण चतुर्भुज (Golden Quadrilateral) कहा जाता है। स्वर्ण चतुर्भुज शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं, जो कि भारत के चार प्रमुख शहर हैं।

भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों का उन्नयन, रखरखाव और निर्माण भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI – National Highway Authority Of India) द्वारा किया जाता है। भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन काम करता है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के लिए जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें:

General Knowledge: प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से सामान्य ज्ञान के 20 महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

खाड़ी किसे कहते हैं ? खाड़ी के लिए प्रयोग किए जाने वाले Bay, Gulf, Estuary और Bight के बारे में जानिए

क्या होता है लिथियम? लिथियम की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!!! ऐसे ही नहीं लिथियम को सफेद सोना कहा जाता है

General Knowledge Quiz – सामान्य ज्ञान क्विज

हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।

खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।

आज का जो दौर चल रहा है, उसमें चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे।

सम्बंधित लेख

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय