हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 02 मार्च 2023
Q.01 उड़े देश का आम नागरिक योजना के तहत (UDAN) निम्न में से किस भारतीय राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया?
A) कर्नाटक
B) महाराष्ट्र
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान
उत्तर: A
Q.02 हाल ही में किसके द्वारा महाराष्ट्र में 3670 करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन किया गया है?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
C) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
D) राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू
उत्तर: B
Q.03 फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के नए महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) अंजुम साह
B) शैलेश पाठक
C) रवि राजन
D) आलोक शर्मा
उत्तर: B
Q.04 किस केंद्र शासित प्रदेश या राज्य ने सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन गंतव्य का पुरस्कार जीता है?
A) पुदुचेरी
B) अरुणाचल प्रदेश
C) जम्मू और कश्मीर
D) हरियाणा
उत्तर: C
Q.05 शिकायत अपील समित (जी.ए.सी.) एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से अपील दर्ज कराने से लेकर निर्णय लेने तक की पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाएगी, यह किस मंत्रालय द्वारा लाया गया है?
A) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
B) रक्षा मंत्रालय
C) गृह मंत्रालय
D) इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री मंत्रालय
उत्तर: D
Q.06 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किसे प्रेस सूचना ब्यूरो (पीएसबी) का प्रमुख महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
A) राजेश मल्होत्रा
B) दीपिका मल्होत्रा
C) शालिनी कौशिक
D) अजय वॉरियर
उत्तर: A
Q.07 किसने सऊदी अरब के न्यूकैसल यूनाइटेड को हराकर वेम्बली में आयोजित काराबाओ कप (इंग्लैंड में खेले जाने वाली एक फुटबॉल ट्रॉफी) का खिताब जीता है?
A) न्यूक्लियर चेस्टर क्लब
B) मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब
C) बेस्ट बंगाल यूनाइटेड क्लब
D) न्यूकैसल चेस्टर अमीरात
उत्तर: B
Q.08 किसे गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जीआईएल) रसायन व्यवसाय का मुख्य कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है?
A) वैष्णव काछोला
B) शालिनी कौशिक
C) विशाल शर्मा
D) शालिनी जोशी
उत्तर: C
Q.09 मंदिर के अनुष्ठान कार्यों के लिए रोबोटिक हाथी को शामिल करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?
A) छत्तीसगढ़
B) उड़ीसा
C) केरल
D) तेलंगाना
उत्तर: C
Q.10 किस भारतीय खिलाड़ी के सेवानिवृत के एक दशक पूरा होने के अवसर पर वानखेड़े स्टेडियम में आदमकद प्रतिमा स्थापित की जा रही है?
A) सूर्यकुमार यादव
B) सचिन तेंदुलकर
C) शुभम गिल
D) ईशान किशन
उत्तर: B
यह भी पढ़े:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 1 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
General Knowledge: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
I like this website it’s a master piece! Glad I detected this ohttps://69v.topn google.Money from blog