General Knowledge: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

आज के इस लेख में सामान्य ज्ञान, जिसे अंग्रेजी में General Knowledge बोला जाता है, उससे संबंधित 20 सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों के जवाब देने हैं। कुलमिलाकर यह आपकी सामान्य जानकारियों का एक परीक्षण है।

तो आइए शुरू करते हैं…….

यहां पर जो सवाल आप से पूछे जा रहे हैं, उनके जवाब नीचे दिए हुए हैं, वहां से जवाब चेक कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान के 20 सवाल – 20 Questions of General Knowledge

Q.1 राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब हुई थी?

Q.2 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी?

Q.3 राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष कौन होता है ?

Q.4 मूल संविधान के समवर्ती सूची के अंतर्गत विषयो की संख्या 47 थी, अब यह संख्या कितनी है?

Q.5 गोदान किसकी रचना है?

Q.6 ‘आनंद मठ’ के लेखक कौन हैं?

Q.7 भूदान आंदोलन किसने शुरू किया था?

Q.8 बंगाल की एशियाटिक सोसायटी के प्रवर्तक कौन थे ?

Q.9 निम्न में से किस वैज्ञानिक ने विकासवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किया?

Q.10 चीटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

Q.11 अगर किसी लोहे में जंग लग जाए, तो उसके भार में क्या परिवर्तन होगा ?

Q.12 किस यंत्र के द्वारा सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?

Q.13 पृथ्वी के केंद्र पर गुरूत्वाकर्षण के कारण त्वरण का मान क्या होता है?

Q.14 कम तापमान को मापने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है?

Q.15 आघूर्ण बल का SI मात्रक क्या होता है?

Q.16 वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

Q.17 पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किस वैज्ञानिक ने दिया है?

Q.18 कौन सी गैस चूने के पानी को दूधिया कर देती है?

Q.19 पीयूष ग्रंथि मानव शरीर के किस अंग में स्थित है?

Q.20 अल्जाइमर रोग मानव शरीर के किस अंग को मुख्य रूप से प्रभावित करता है?

भी प्रश्नों के उत्तर – Answer all Questions

Q.1 1952 Q.2 1993 Q.3 राज्यपाल Q.4 52 Q.5 मुंशी प्रेमचंद Q.6 बंकिम चंद्र चटर्जी Q.7 विनोबा भावे Q.8 सर विलियम जोन्स Q.9 चार्ल्स डार्विन Q.10 फॉर्मिक अम्ल Q.11 भार बढ़ जाएगा Q.12 फोटोवोल्टिक सेल Q.13 0 Q.14 क्रायो मीटर Q.15 न्यूटन मीटर Q.16 अभिकेंद्रीय Q.17 जॉन डाल्टन Q.18 कार्बन डाइऑक्साइड Q.19 मस्तिष्क Q.20 मस्तिष्क

यह भी पढ़े:

क्या है सर क्रीक? भारत और पाकिस्तान के बीच सर क्रीक विवाद और उसका महत्व

General Knowledge: प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से सामान्य ज्ञान के 20 महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

खाड़ी किसे कहते हैं? खाड़ी के लिए प्रयोग किए जाने वाले Bay, Gulf, Estuary और Bight के बारे में जानिए

General Knowledge वीडियोQuiz – सामान्य ज्ञान क्विज

हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।

खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।

आज का जो दौर चल रहा है, उसमें चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय