27 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 27 February 2023

Important Current Affairs of 27 February 2023

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 27 फरवरी 2023

Q.01 अक्टूबर 2024 तक के लिए किसे रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?

A) अजय सेठ

B) विनय मोहन क्वात्रा

C) गिरधर अरामने

D) संजय मल्होत्रा

उत्तर: C

Q.02 सर्जियो रामोस ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से अपनी सेवानिवृत्त की घोषणा की है, वे किस देश से संबंधित हैं?

A) स्पेन

B) यूएसए

C) कनाडा

D) कतर

उत्तर: A

Q.03 लोगों को केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड के महत्व से रूबरू कराने और इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल कितने फरवरी को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) मनाया जाता है?

A) 22 फरवरी

B) 26 फरवरी

C) 27 फरवरी

D) 24 फरवरी

उत्तर: D

Q.04 डेनियल मेदवेदेव ने ऐंडी मरे को हराकर कतर ओपन में पुरूष एकल का खिताब जीता, वे किस देश से संबंधित हैं?

A) सर्बिया

B) रूस

C) चीन

D) जापान

उत्तर: B

Q.05 एलोरा-अजंता अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 2023 में महाराष्ट्र के किस शहर में मनाया गया?

A) औरंगाबाद

B) मुंबई

C) नागपुर

D) कोल्हापुर

उत्तर: A

Q.06 अभी हाल ही में किसने देश का पहला म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया है?

A) नीति आयोग

B) NSE इंडेक्स

C) वित्त मंत्रालय

D) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

उत्तर: B

Q.07 जिग्मे वांगचुक निम्न में से किस देश के पहले डिजिटल नागरिक बन गए हैं?

A) भारत

B) चीन

C) भूटान

D) नेपाल

उत्तर: C

Q.08 निम्न में से किस फिल्म ने हॉलीबुड क्रिटिक्स एसोसिएशन (एचसीए) में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता?

A) बाहुबली

B) आरआरआर

C) केजीएफ–2

D) पुष्पा

उत्तर: B

Q.09 निम्न में से किसने ‘न्यूट्रल साइटेशन’ नामक प्रोग्राम शुरू किया है?

A) CJI डीवाई चंद्रचूड़

B) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

C) गृह मंत्री अमित शाह

D) चीफ जस्टिस राजेश बिंदल

उत्तर: A

Q.10 निम्न में से किसे डायरेक्टर जनरल क्वालिटी एश्योरेंस (डीजीक्यूए) के पद पर नियुक्त किया गया है?

A) लेफ्टिनेंट जनरल आर.एस. रीन

B) अशोक मेहता

C) स्वाती देशपाल

D) राहुल त्रिपाठी

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

26 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 26 February 2023

General Knowledge: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

खाड़ी किसे कहते हैं ? खाड़ी के लिए प्रयोग किए जाने वाले Bay, Gulf, Estuary और Bight के बारे में जानिए

क्या है सर क्रीक? भारत और पाकिस्तान के बीच सर क्रीक विवाद और उसका महत्व

क्या होता है लिथियम? लिथियम की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!!! ऐसे ही नहीं लिथियम को सफेद सोना कहा जाता है

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय