आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 1 मार्च 2023
Q.01 किस देश ने अपने पहले भूमिगत वायु सेना अड्डे “ओगब–44” का अनावरण किया है, जो लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों से लैस लड़ाकू विमानों को रखने में सक्षम है?
A) जापान
B) अमेरिका
C) ईरान
D) भारत
उत्तर: C
Q.02 राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और यूएस स्पेशल ऑपरेशंस फोर्स (SOF) ने चेन्नई में अभ्यास किया है, अभ्यास का नाम क्या है?
A) जैर अल अमीन
B) तरकश
C) विनबैक्स
D) इस्टर्न ब्रिज
उत्तर: B
Q.03 पहला सुंदरवन पक्षी महोत्सव किस राज्य में आयोजित किया गया है?
A) पश्चिम बंगाल
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) असम
उत्तर: A
Q.04 कौन सा बैंक औपचारिक रूप से इंडियन हाइड्रोजन एलाइंस (IH2A) में शामिल होगा, जो कि 1 बिलियन यूरो सांकेतिक फंडिंग के साथ बड़े पैमाने पर हरित हाइड्रोजन हब और परियोजनाओं का समर्थन करेगा?
A) यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक
B) आईसीआईसीआई बैंक
C) महेंद्रा बैंक
D) स्टेट बैंक
उत्तर: A
Q.05 श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के फॉक डू प्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद कप्तान के रूप में तीनो प्रारूपों में शतक बनाने वाले चौथा खिलाड़ी कौन बने हैं?
A) पट कमिंस
B) रोहित शर्मा
C) विराट कोहली
D) टेंबा भामुमा
उत्तर: B
Q.06 युज़वेंद्र चहल T20I इतिहास में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, वह किस राज्य से हैं?
A) मध्यप्रदेश
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) उत्तरप्रदेश
उत्तर: C
Q.07 गुजरात फोर्ट्स इंफ्रास्ट्रचर कंपनी लिमिटेड ने गुजरात समुंद्री क्लास्टर के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया है?
A) प्रताप सिंह
B) एस अब्दुल नाजीर
C) प्रताप शुक्ला
D) मधुवेंद्र सिंह
उत्तर: D
Q.08 किस राज्य के कैबिनेट ने 20,000 किसानों को शामिल करते हुए 150 करोड़ रुपए के शुरुआती निवेश के साथ एक राज्य पुष्प कृषि मिशन को मंजूरी दी है?
A) असम
B) गोवा
C) मध्यप्रदेश
D) उत्तरप्रदेश
उत्तर: A
Q.09 केन्द्र सरकार ने औरंगाबाद जिले का नाम बदल कर छत्रपति संभाजी कर दिया है, यह जिला निम्न में से किस राज्य से संबंधित है?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तराखंड
C) राजस्थान
D) केरल
उत्तर: A
Q.10 निम्न में से किस देश में चार देशों के साथ मिलकर कोबरा कैरियर नामक युद्धाभ्यास किया जाएगा?
A) सिंगापुर
B) जर्मनी
C) थाईलैंड
D) इंग्लैंड
उत्तर: D
यह भी पढ़े:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 28 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
General Knowledge: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।