हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 28 फरवरी 2023
Q.01 मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस विभाग के किस प्रोफेसर को वायर्ड और वायरलेस नेटवर्किंग, मोबाइल सेंसिंग और वितरित सिस्टम में उनकी मौलिक खोजों के समाज पर व्यापक प्रभाव की पहचान के लिए मार्कोनी पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है?
A) अनंत अग्रवाल
B) लैरी पेज
C) हरि बालकृष्णन
D) बैरी बोहम
उत्तर: C
Q.02 किस राज्य ने पर्यटन में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु संयुक्त राष्ट्र महिला के साथ समझौता किया है?
A) केरल
B) पंजाब
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान
उत्तर: A
Q.03 तटीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उडुपी जिले के ब्यंदूर में डॉकेज की पेशकश करने वाली देश की पहली मरीना या एक नाव बेसिन का निर्माण कौन सा राज्य करेगा?
A) केरल
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) कर्नाटक
उत्तर: D
Q.04 यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स की नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय आईपी इंडेक्स रिपोर्ट में भारत को 55 देशों में से किस स्थान पर रखा गया है?
A) 11वें
B) 22वें
C) 42वें
D) 50वें
उत्तर:
Q.05 संसद और विधानसभा को जनता के लिए अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से 19वें वार्षिक राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का उद्घाटन सिक्किम की राजधानी गंगटोक में किसके द्वारा किया गया?
A) गृह मंत्री अमित शाह
B) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
D) राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू
उत्तर: B
Q.06 किस टीम को 5-1 से मात देते हुए मध्य प्रदेश ने सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप जीत लिया है?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) महाराष्ट्र
D) गुजरात
उत्तर: C
Q.07 जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण: स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना’ पर ध्यान केंद्रित और भारत की जी 20 प्रेसीडेंसी के उत्सव को चिह्नित करने के लिए यूथ 20 इंडिया शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत के किस राज्य में किया गया?
A) मध्य प्रदेश
B) तेलंगाना
C) राजस्थान
D) गुजरात
उत्तर: D
Q.08 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस क्रम की किस्त जारी की गई?
A) 13वीं
B) 10वीं
C) 15वीं
D) 11वीं
उत्तर: A
Q.09 किस वरिष्ठ कवि के जन्म दिवस के प्रतीक के रूप में हर साल 27 फरवरी को मराठी भाषा गौरव दिवस मनाया जाता है?
A) संत एकनाथ
B) कवि कुसुमाग्रज
C) इंदिरा संत
D) नामदेव ढसाल
उत्तर: B
Q.10 पहली बार भारत का स्वदेशी एलसीए (हल्का लड़ाकू विमान) तेजस अपने पहले एक अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय वायु अभ्यास – एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग विल में भाग लेने के लिए किस देश में उतरा?
A) कतर
B) संयुक्त अरब अमीरात
C) सऊदी अरब
D) ब्राजील
उत्तर: B
यह भी पढ़े:
27 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 27 February 2023
General Knowledge: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।