आज के इस लेख में हम भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े 20 प्रश्नों के बारे में जानेंगे (20 Important Questions of Indian Polity), जोकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। (Top-20 Important Questions of Indian Polity, Indian polity Top-20 Questions in Hindi, Polity of India)
तो आइए जानते हैं……..
भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन (Gk & Gs) का अच्छा खासा-सिलेबस रहता है। यहां तक की दिन-प्रतिदिन इनकी हिस्सेदारी बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले SSC की विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन का सिलेबस बहुत कम रहता था, आज वहां भी सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन चयन होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पहले जिन बच्चों का मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश ठीक रहती थी, तो वो मानते थे कि वे एग्जाम को क्लियर कर जाएंगे, लेकिन सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की हिस्सेदारी बढ़ने से एग्जाम क्वालीफाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तो इस समस्या का एक ही सॉल्यूशन है। वह यह है कि सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन में अपनी पकड़ को मजबूत बनाना। इसी सिलसिले में हमने अपनी इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के प्रमुख पांच विषयों इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय राजव्यवस्था और विज्ञान पर महत्वपूर्ण और सिलेक्टेड प्रश्नों की सीरीज लाने का निर्णय लिया है।
यकीन मानिएगा, यहां पर जो क्वेश्चन उपलब्ध कराए गए हैं, वे SSC के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं, यहां तक की स्टेट-PCS के लिए भी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। तो आइए चलते हैं प्रश्नों की तरफ।
भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न (20 Important Questions of Indian Polity)
प्रश्न 1: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता शब्द को परिभाषित किया गया है?
(A) अनुच्छेद 16
(B) अनुच्छेद 17
(C) अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 19
उत्तर: (B)
प्रश्न 2: कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक नहीं है, किंतु राज्य के अधीन लाभ या विश्वास का पद धारण करता है, तो वह निम्नलिखित में से किसकी सहमति के बिना किसी विदेशी राज्य से कोई उपाधि स्वीकार नहीं करेगा?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) मुख्य न्यायाधीश
उत्तर: (A)
प्रश्न 3: निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को उपलब्ध है?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 17
(C) अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 15
उत्तर: (D)
प्रश्न 4: मूलतः अनुच्छेद 19 के अंतर्गत कितने अधिकारों की गारंटी दी गई थी?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
उत्तर: (C)
प्रश्न 5: संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है? (UPPSC 2008)
(A) संसद
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) राष्ट्रपति
(D) कानून मंत्रालय
उत्तर: (B)
प्रश्न 6: भारत का संविधान स्पष्ट रूप से प्रेस की स्वतंत्रता प्रदान नहीं करता है, बल्कि यह स्वतंत्रता निहित है?
(A) अनुच्छेद 19 (1) (a) में
(B) अनुच्छेद 19 (1) (b) में
(C) अनुच्छेद 19 (1) (c) में
(D) अनुच्छेद 19 (1) (d) में
उत्तर: (A)
प्रश्न 7: अनुच्छेद 19 द्वारा गारंटीकृत छह अधिकारों को निम्नलिखित आधार पर निलंबित नहीं किया जा सकता है? (UPPCS)
(A) युद्ध
(B) बाहरी आक्रामकता
(C) सशस्त्र विद्रोह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C)
प्रश्न 8: अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में सुरक्षा गारंटी किसके अंतर्गत दी जाती है?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 22
उत्तर: (B)
प्रश्न 9: निम्नलिखित में से सर्वोच्च न्यायालय का कौन सा मामला, जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए अनुच्छेद 21 की व्यापक व्याख्या करता है?
(A) केशवानंद भारती
(B) गोलकनाथ
(C) मेनका गांधी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (C)
प्रश्न 10: निम्नलिखित में से कौन सा संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे में नहीं आता है?
(A) घायलों को डॉक्टर द्वारा चिकित्सा सहायता।
(B) कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न।
(C) पानी की गुणवत्ता का प्रदूषण।
(D) सक्रिय इच्छा मृत्यु।
उत्तर: (D)
प्रश्न 11: निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? (UP PCS Pre 2019)
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण / Habeas Corpus – to Have The Body Off
(B) परमादेश / Mandamus – We Command
(C) प्रतिषेध / Prohibition – to be Certified
(D) अधिकार पृच्छा / Quo Warranto – by What Authority
उत्तर: (C)
प्रश्न 12: जोखिम भरे उद्योगों में बाल श्रम का उपयोग निषिद्ध किया गया है? (UP Lower Sub. Pre 2002)
(A) भारत के संविधान द्वारा।
(B) 10 दिसंबर 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा।
(C) संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा।
(D) उपर्युक्त सभी।
उत्तर: (D)
प्रश्न 13: भारत में निजता के अधिकार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. भारत में इसे मौलिक अधिकार और आत्यंतिक अधिकार के रूप में पहचान मिली हुई है।
2. यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 से निर्गत होता है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) ना तो 1 और ना ही 2
उत्तर: (B)
प्रश्न 14: संक्षेप में, “विधि की सम्यक प्रक्रिया” का अर्थ क्या है?
(A) प्राकृतिक न्याय का सिद्धांत।
(B) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया।
(C) विधि का निष्पक्ष प्रयोग।
(D) विधि के समक्ष समानता।
उत्तर: (A)
प्रश्न 15: अनुच्छेद 22 के अंतर्गत साधारण परिस्थितियों में अधिकतम निवारक निरोध अवधि क्या है?
(A) 02 सप्ताह
(B) 01 महीना
(C) 3 महीना
(D) 6 महीना
उत्तर: (C)
प्रश्न 16: भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध करता है?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 22
(C) अनुच्छेद 23
(D) अनुच्छेद 24
उत्तर: (D)
प्रश्न 17: निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद 23 के तहत निषिद्ध नहीं है?
(A) किसी कारखाने, खदान या अन्य खतरनाक गतिविधियों में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के रोजगार पर प्रतिबंध।
(B) बेगार और बेगारी।
(C) देवदासी और गुलामी।
(D) व्यक्ति जैसी वस्तुओं की बिक्री और खरीद।
उत्तर: (A)
प्रश्न 18: निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद 30 में अल्पसंख्यकों की परिभाषा के अंतर्गत आता है?
(A) केवल धार्मिक अल्पसंख्यक।
(B) केवल भाषाई अल्पसंख्यक।
(C) केवल धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यक।
(D) केवल धार्मिक, भाषाई और सामाजिक अल्पसंख्यक।
उत्तर: (C)
प्रश्न 19: किस वाद में यह अभिनिर्धारित किया गया कि गरिमापूर्ण मृत्यु का अधिकार अनुच्छेद 21 में शामिल है?
(A) पी. यू. सी. एल. बनाम भारत संघ।
(B) कॉमन काज बनाम भारत संघ।
(C) एम. सी. मेहता बनाम भारत संघ।
(D) मुरली देवड़ा बनाम भारत संघ।
उत्तर: (B)
प्रश्न 20: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 22 के खंड (2) में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख है?
(A) गिरफ्तारी का कारण शीघ्रतिशीघ्र जानने का अधिकार।
(B) अपनी रुचि के विधि व्यवसायी से परामर्श व बचाव का अधिकार।
(C) निकटतम मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किए जाने का अधिकार।
(D) B और C दोनों।
उत्तर: (C)
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़े।
Indian Polity के ये प्रश्न आप सभी को कैसे लगें? कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, साथ ही बेहतर जानकारी और अपडेट रहने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय राजव्यवस्था के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | भाग-8
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।