शेयर मार्केट में निवेशकों की प्रकृति के आधार पर उनके लिए प्रयोग किए जाने वाले जानवरों के प्रतीक चिन्ह

आज के इस लेख में हम शेयर मार्केट में निवेशकों की प्रकृति या उनकी भूमिका के आधार पर मिलने वाले जानवरों के प्रतीक चिन्ह – Animal Symbol के बारे में जानेंगे।

तो आइए जानते हैं……

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो आपने शेयर मार्केट के दो मुख्य पशु संकेत बियर और बुल के बारे में जरूर सुना होगा। शेयर मार्केट में पेचीदा (Complicated) और आकर्षक तथ्य की कोई कमी नहीं है। अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते होंगे, तो अपने शेयर की ट्रेडिंग करते समय आप अलग-अलग स्ट्रेटजी के बारे में सुनते होंगे।

ऐसे कई जानवर हैं, जिनकी शेयर बाजार में निवेशकों की प्रकृति के आधार पर अक्सर चर्चा होती रहती है। अगर आप शेयर बाजार के बुल और बियर के बारे में सुनकर ही परेशान हैं, तो आपको बता दे कि कम से कम 11 जानवर हैं, जो ट्रेडिंग, ट्रेडर या इन्वेस्टर की एक खास प्रकृति को बताते हैं, तो आइए इन निवेशकों की प्रकृति के आधार पर उनके लिए प्रयोग किए जाने वाले जानवरों के प्रतीक चिन्ह के बारे में जानते हैं।

शेयर बाजार में निवेशकों के लिए पशु प्रतीक – Animal Symbols for Investors in Share Market

बुल या बैल – Bull

शेयर बाजार में सबसे प्रमुख जानवर बुल या बैल माना जाता है। बुल शेयर बाजार में तेजी के संकेत की तरह काम करता है। यह शेयर बाजार के माहौल को अनुकूल या सकारात्मक प्रदर्शित करता है। बुल मार्केट में शेयर के भाव में तेजी जारी रहती है और निवेशक अपनी पूंजी बढ़ाते रहते हैं।

इसको ऐसे याद रख सकते है कि जब बैल किसी पर अटैक करता है, तो वह उसे अपने सींगो में फंसाकर ऊपर की तरफ उछालता है। इसलिए शेयर बाजार में इसे उन निवेशकों के लिए प्रतीक चिन्ह के रूप में उपयोग में लिया जाता है, जो शेयर के भाव को उछाल देते हैं, यानी कि शेयर के भाव को बढ़ा देते हैं।

बिग बुल उन्हें कहा जाता है, जो बहुत तेजी से शेयर के भाव को बढ़ा देते हैं। जैसे हर्षद मेहता थे। हर्षद मेहता के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे।

बियर – Bear

शेयर बाजार के प्रतीकों में सबसे निगेटिव तौर पर बियर लोकप्रिय है। बियर नकारात्मक निवेश भावना से प्रेरित है। बियर बाजार में निवेशक निराशावादी हो जाते हैं। शेयर बाजार में बियर मार्केट को 15 से 20 फीसदी तक गिरावट के ट्रेंड से चिन्हित किया जाता है। जब देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा होता है, तब शेयर बाजार में बियर मार्केट की शुरुआत होती है। बियर मार्केट का मतलब जॉब लॉस और बेरोजगारी बढ़ना है, जिसकी वजह से निवेशक शेयर मार्केट में निवेश से परहेज करने लगते हैं।

रैबिट – Rabbit

शेयर बाजार में रैबिट उन निवेशकों को कहा जाता है, जो बहुत छोटी अवधि के लिए शेयर खरीदते हैं। ये आमतौर पर कुछ हफ्ते या इंट्राडे (Same Day) के लिए शेयर खरीदकर उसे बेच देते हैं। रैबिट बहुत तेजी से पैसे बना लेते हैं, लेकिन इसके लिए जरुरी है कि उन्हें हर बार लकी होना चाहिए। फ्रिक्वेंट ट्रेडिंग (बार-बार ट्रेडिंग) और शार्ट टर्म मुनाफे पर 15 फीसदी टैक्स की वजह से रैबिट अक्सर नुकसान उठाते हैं।

कछुआ – Tortoise

शेयर मार्केट में कछुआ उन निवेशकों को कहा जाता है, जो धीरे-धीरे और लगातार निवेश करते रहते हैं। कछुए आमतौर पर लंबी अवधि के निवेशक माने जाते हैं, जो शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद भी अपने निवेश को बनाए रखते हैं। कछुए लंबी अवधि का निवेश करते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं, इसलिए इन्हें आकर्षक माना जाता है।

सुअर – Pig

शेयर मार्केट में अक्सर सुअर की चर्चा होती है। सुअर का प्रयोग उसी सेन्स में होता है, जिसे आपने एक बच्चे के रूप में सुना था। सुअर लालच के साथ जुड़ा हुआ है। यह शेयर बाजार का ऐसा जानवर है, जो निवेश के सिद्धांत और प्रमुख रणनीति को अलग करता है और लालच के वशीभूत होकर काम करता है। एक सुअर के लिए रिटर्न काफी पर्याप्त नहीं होता।

जब कोई शेयर काफी रिटर्न कमाता है, तो सुअर प्रकार का निवेशक फिर से उसी प्रकार के शेयर में निवेश करना चाहता है। लालच के चक्कर में वह ब्याज पर पैसे उधार लेकर या संपत्ति को गिरवी रखकर निवेश करता है। सुअर एक निवेशक है, जो रिस्क वाला इन्वेस्टमेंट डिसीजन लेता है, जिसमें काफी नुकसान या मुनाफा हो सकता है।

शुतुरमुर्ग – Struthio camelus

जिस प्रकार से शुतुरमुर्ग कठिन समय में हर चीज की अनदेखी कर रेत में अपना सिर छुपा लेते हैं, उसी प्रकार से कुछ ऐसे निवेशक होते हैं, जो ख़राब बाजार की स्थितियों को नजरअंदाज करते हैं, तो इस प्रकार के निवेशकों को शुतुरमुर्ग कहा जाता है। इसके अलावा इस प्रकार के निवेशक अपने निवेश पोर्टफोलियों के लिए आंख बंद कर फैसले लेने की कोशिश करते हैं।

चिकन – Chicken

आपने ‘टू चिकन आउट’ मुहावरे के बारे में सुना होगा। चिकन उस तरह के निवेशक के लिए यूज किया जाता है, जो किसी स्थिति से बाहर डर की वजह से निकलते है। शेयर बाजार में हमेशा डर के माहौल में रहने वाले निवेशकों के लिए चिकन शब्द का प्रयोग किया जाता है। जब बाजार निगेटिव हो और कोई इन्वेस्टर भावनाओं में आकर फैसले लेना शुरू कर दे हैं, तो इस प्रकार के इन्वेस्टर्स को चिकन कहा जाता है।

भेड़ – Sheep

शेयर मार्केट के ऐसे निवेशक, जो किसी खास रणनीति के तहत निवेश नहीं करते, उन्हें भेड़ कहा जाता है। वह एक झुंड मानसिकता पर चलते हुए दूसरों द्वारा दी गई सलाह और सुझाव पर निवेश करते रहते हैं। भेड़ निवेशक निवेश की एक शैली से चिपक कर सालों तक निवेश करता रहता है, भले ही बाजार की स्थिति कैसी भी हो।

भेड़िया – Wolf

शेयर मार्केट में सभी जानवरों में भेड़िया सबसे ताकतवर और बेईमान निवेशक के रूप में माना जाता है। पैसे बनाने के लिए यह अनैतिक उपाय का भी उपयोग कर सकता है। आमतौर पर भेड़िए शेयर बाजार के घोटाले से जुड़े हुए निवेशक होते हैं।

घोंघा – Snail

कुछ निवेशक शेयर मार्केट में निवेश कर बहुत कम रिटर्न कमा पाते हैं। ऐसे निवेशक कम यील्ड वाले ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी या बैंक डिपॉजिट में निवेश करते हैं और मामूली मुनाफा कमा कर संतुष्ट हो जाते हैं, इसीलिए इन्हें घोघा कहा जाता है।

इसको ऐसे भी समझ सकते है कि ऊपर कितना भी पानी भरा हुआ हो, लेकिन घोंघे को तो तलहटी से मतलब है। इसी प्रकार के कुछ ऐसे निवेशक होते हैं, जो ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी या बैंक डिपॉजिट में ही निवेश करते है, मार्केट में भले ही कितनी भी अच्छी स्कीम चल रही हो। यानी कि इस प्रकार के निवेशक परम्परावादी होते है।

शार्क – Shark

शेयर मार्केट में निवेशकों की एक कैटेगरी शार्क है। ये बहुत खतरनाक निवेशक माने जाते हैं। ये खुदरा निवेशकों को बहुत अच्छा मुनाफा देने का वादा कर आकर्षित करते हैं और उन शेयरों में निवेश करवाते हैं, जिनके फंडामेंटल ठीक नहीं हैं। एक टीम में काम करते हुए शार्क उस शेयर की प्राइस बढ़ाते रहते हैं और जब कीमत बहुत अधिक हो जाती है, तो वे उस स्टॉक को डंप कर खुदरा निवेशकों को अधर में छोड़ कर निकल लेते हैं।

यह भी पढ़े:

क्या होता है Share Market यानी कि शेयर बाजार ? जानिए व समझिए शेयर मार्केट को सरल शब्दों में

सेंसेक्स और निफ्टी क्या हैं और इनका कैलकुलेशन कैसे किया जाता है? सबकुछ समझिए आसान भाषा में

जानिए आरबीआई अधिनियम की धारा 45ZN के बारे में, आसान भाषा में

रुपया – भारतीय रुपया | रुपया शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय