26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है? जानिए, इसके पीछे की दिलचस्प कहानी……

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस – Constitution Day के रूप में क्यों मनाया जाता है और इसे मनाने का सिलसिला कब से शुरू हुआ?

भारत का संविधान – The constitution of India 

2 साल 11 महीना और 18 दिन का लंबा समय लेते हुए हमारा संविधान आख़िरकार 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ। जब बन गया था, तो इसी दिन लागू भी कर देना चाहिए था, लेकिन लागू नहीं किया गया। लागू क्यों नहीं किया गया???? इसे जानने के लिए हमें थोड़ा सा आजादी के पहले जाना पड़ेगा, क्योंकि इसकी कहानी थोड़ी पुरानी है, जो शुरू हुई थी 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन से। तो आइए चलते हैं और विधिवत समझते हैं।

कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन – Lahore Session of Congress

कांग्रेस का अधिवेशन से तात्पर्य- प्रति वर्ष कांग्रेस की जो मीटिंग होती थी, उसे कांग्रेस अधिवेशन कहा जाता था। 1929 में साल के अंतिम महीने यानी कि दिसंबर में रावी नदी के तट पर कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन चल रहा था और इसकी अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू जी कर रहे थे। इसी अधिवेशन में नेहरू जी ने घोषणा करते हुए कहा कि अब हमें अंग्रेजो के सामने झुकने की जरुरत नहीं है और अब हम अंग्रेजो को अपनी जमीन का एक इंच भी नहीं दे सकते।

साथ ही उन्होंने यहीं से यानी कि रावी नदी के तट से पूर्ण स्वराज की घोषणा कर दी। पूर्ण स्वराज की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अगले महीने के आखिरी रविवार को स्वाधीनता दिवस मनाया जाएगा और यह प्रति वर्ष मनाया जाएगा।

संविधान, 26 जनवरी 1950 को ही लागू करने के पीछे की कहानी

जैसा कि आप ने ये जाना कि लाहौर अधिवेशन के दौरान नेहरू जी ने घोषणा कर दी थी कि अगले महीने के आखिरी रविवार को स्वाधीनता दिवस मनाया जाएगा और यह प्रति वर्ष मनाया जाएगा। घोषणा की उन्होंने दिसंबर 1929 में, तो इस हिसाब से अगला महीना होगा जनवरी 1930 और जनवरी का आखिरी रविवार था 26 जनवरी को। इस प्रकार से 26 जनवरी 1930 को तिरंगा लहराकर स्वाधीनता दिवस मनाया गया। हालांकि, हमें अंग्रेजो से आजादी नहीं मिली थी, फिर भी हमने अपने आप को स्वाधीन घोषित कर दिया था। 

इस प्रकार से प्रति वर्ष 26 जनवरी को स्वाधीनता दिवस मनाया जाने लगा। इसे मिनी आजादी के नाम से भी जाना जाता है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए हम आजादी के साल भी स्वाधीनता दिवस मनाए। यानी कि 26 जनवरी 1947 को स्वाधीनता दिवस और उसके कुछ महीने बाद 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता दिवस मनाए। हम आजाद तो हो गए 15 अगस्त 1947 को और स्वतंत्रता दिवस भी मना लिए, लेकिन इसके बाद भी स्वाधीनता दिवस मना रहे थे, क्योंकि हम आजाद तो हो गए थे, लेकिन हमारे ऊपर किसी का शासन नहीं था।

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए हम 26 जनवरी 1949 को भी स्वाधीनता दिवस मनाए। अब हुआ ये कि इसी वर्ष 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हो गया। अब मामला ये फंस रहा था कि हम अंग्रेजों से आजाद हो गए थे, इसलिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते थे, लेकिन अब संविधान के लागू होते ही हम संविधान के अधीन हो जाते, तो अब अगले वर्ष हम स्वाधीनता दिवस नहीं मना पाते, क्योंकि अब हम पे शासन हो जाता संविधान का और ये त्यौहार हमें छोड़ना पड़ता। 

26 जनवरी को संविधान लागू करने की प्रमुख वजह बना स्वाधीनता दिवस

जिस स्वाधीनता दिवस को एक त्यौहार के रूप में हम पिछले 20 सालों से मना रहे थे, उसको ऐसे ही कैसे छोड़ सकते थे। इससे लोगों का इतिहास जुड़ा था। तो इस स्थिति में इस त्यौहार के महत्व को बचाए रखने के लिए दिमाग लगाया गया। दिमाग ये लगाया गया कि भले ही संविधान बनकर तैयार हो गया है, हम इसे अभी लागू ही नहीं करेंगे। लागू करेंगे इसे 2 महीना बाद जिस दिन हम अपना स्वाधीनता दिवस मनाते हैं।

अगर 26 नवंबर 1949 को ही संविधान लागू कर दिया जाता, तो जब हम 26 जनवरी को स्वाधीनता दिवस मनाते, तो उसका महत्व बहुत कम हो जाता, क्योंकि हमारा संविधान कहता है कि भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है। मतलब हमारे यहाँ राष्ट्रपति चुनाव के माध्यम से निर्वाचित होंगे ना कि वंशानुगत या खानदानी होंगे। इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए, स्वाधीनता दिवस का महत्व बनाए रखने के लिए 26 नवंबर 1949 को संविधान बन जाने के बावजूद भी 2 महीना बाद 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। 

तो इस प्रकार से आप को समझ में आया होगा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान बन जाने के बावजूद भी 2 महीना देरी से 26 जनवरी 1950 को क्यों लागू किया गया। 

26 नवंबर को संविधान दिवस क्यों मनाया जाता है – Why is Constitution Day celebrated on 26 November?

अब चूँकि संविधान हमारा 26 नवंबर 1949 को ही बनकर तैयार हो गया था और हम लागू करने वाले थे 26 जनवरी 1950 को, तो इस प्रकार की स्थिति में 26 November 1949 का भी महत्व बचाए रखने के लिए कि लोगों को याद रहे कि भले ही हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ, लेकिन बनकर तैयार 26 नवंबर 1949 को ही हो गया था। इसलिए 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस मनाया जाता है। संविधान दिवस मनाने की परंपरा 26 नवंबर 1949 से ही शुरू हो गयी थी और तब से हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़े:

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है?

किन परिस्थितियों में बना भारत का संविधान, क्या है इसकी मूल अवधारणा ?

भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के उद्विकास में पिंगली वेंकैया का योगदान | जानिए किस प्रकार से तिरंगे को दिया गया अंतिम रूप

किस नियम के तहत सांसदों को संसद से निलंबित किया जा सकता है ?

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय