आज के इस लेख में हम हमेशा विवादों और सुर्खियों में रहने वाली जगह गोलन हाइट्स (Golan Heights) और उससे जुड़े हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रश्नों और अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे।
तो आइए जानते हैं……
गोलन हाइट्स (Golan Heights)
क्या वजह है कि गोलन हाइट्स नामक जगह हमेशा विवादों में बनी रहती है? इस जगह को लेकर सीरिया और इजराइल के बीच झड़प होती ही रहती है। कभी इधर से तो कभी उधर से, जवाबी कार्यवाही का दौर चलता ही रहता है। इसलिए ये जगह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन समझने की बात यह है कि गोलन हाइट्स को लेकर इजराइल और सीरिया क्यों लड़ते रहते हैं?
दरअसल, गोलन हाइट्स एक पठार है, जो वैसे तो सीरिया के इलाके में आता है, लेकिन अभी इस पर इजराइल का कब्जा है। 1967 के 6 दिन के युद्ध में जीतने के बाद इसराइल, गोलन हाइट्स को अपना मानता है। इजराइल इस लोकेशन को लेकर इतना एग्रेसिव इसलिए रहता है, क्योंकि सीरिया की राजधानी दमिश्क से इसकी दूरी मात्र 60 किलोमीटर है।
समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 8000 फीट है और करीब 1000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में यह फैला हुआ है। क्योंकि यह इलाका उत्तर में लेबनान, पूर्व में सीरिया, दक्षिण में जॉर्डन से घिरा है, इसलिए इस पॉइंट पर इजरायल अपनी स्ट्रैंथ को मजबूत रखना चाहता है। इतनी ज्यादा ऊंचाई होने की वजह से ही इजरायल को लेबनान, सीरिया और जॉर्डन पर नजर बनाए रखने में आसानी होती है।
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप में जरूर जुड़ें।
FAQ:
प्रश्न: गोलन हाइट्स किसका क्षेत्र है?
उत्तर: गोलन हाइट्स सीरिया का क्षेत्र है, लेकिन 1967 के युद्ध में जीत हासिल करने के पश्चात इजराइल ने इस पर कब्जा कर लिया था और आज भी इस पर इजराइल का कब्जा है।
प्रश्न: गोलन हाइट्स की सीमा किस-किस से लगती है?
उत्तर: गोलन हाइट्स की सीमा उत्तर में लेबनान, पूर्व में सीरिया, दक्षिण में जॉर्डन और पश्चिम में इजराइल से लगती है। इस प्रकार से गोलन हाइट्स उत्तर में लेबनान, पूर्व में सीरिया, दक्षिण में जॉर्डन और पश्चिम में इजराइल से घिरा हुआ है।
प्रश्न: गोलन हाइट्स को लेकर किन दो देश के बीच विवाद है?
उत्तर: इजराइल और सीरिया
प्रश्न: गोलन हाइट्स की ऊंचाई कितनी है?
उत्तर 8000 फ़ीट
प्रश्न: गोलन हाइट्स पर इजराइल का कब से कब्जा है?
उत्तर: 1967
प्रश्न: गोलन हाइट्स को लेकर सीरिया और इजराइल के बीच विवाद क्यों है?
उत्तर: दरअसल, गोलन हाइट्स सीरिया का क्षेत्र है, लेकिन 1967 के युद्ध के दौरान इजराइल ने इस पर कब्जा कर लिया था। तब से इस पर इजराइल का ही कब्जा है। सीरिया द्वारा अपने क्षेत्र की मांग किए जाने पर दोनों के बीच विवाद होता है, क्योंकि इजराइल इसे वापस नहीं करना चाहता।
प्रश्न: इजराइल, गोलन हाइट्स को क्यों नहीं छोड़ना चाहता?
उत्तर: इजराइल जहां पर स्थित है, वहां पर उसके चारों तरफ उसके दुश्मन ही दुश्मन देश हैं। गोलन हाइट्स की ऊंचाई की वजह से इजराइल अपने दुश्मन देशों लेबनान, सीरिया और जॉर्डन पर आसानी से नजर बनाए रखता है। इस लिहाज से यह क्षेत्र इजराइल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जगह और लोकेशन है। यही कारण है कि इजराइल इसे नहीं छोड़ना चाहता है।
प्रश्न: इजराइल देश कब बना?
उत्तर: 1948
प्रश्न: इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन किसे माना जाता है?
उत्तर: ईरान
यह भी पढ़े:
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (UPSC-STATE PCS-SSC-BANK-RAILWAY-POLICE-SI, इनके अलावा विभिन्न प्रकार के वन-डे एग्जाम्स) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपना नॉलेज बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की बुक्स पढ़ने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई बुक्स में से अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार बुक्स का चयन कर सकते हैं……..धन्यबाद।