NCAP द्वारा किसी भी कार की सेफ्टी रेटिंग कैसे तय की जाती है ? समझिए, सरल शब्दों में

NCAP कार सेफ्टी रैंकिंग

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि NCAP द्वारा किसी भी कार की सेफ्टी रेटिंग कैसे तय की जाती है और इसके आधार पर कार खरीदने वालों को किस तरह से होती है सुविधा?

तो आइए जानते हैं……..

चर्चा में क्यों ?

हाल ही में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को सुबह 05:30 बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया, वह कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। बताया गया कि पंत को कार ड्राइव करते समय झपकी आ गई थी, जिसके बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हालांकि, ऋषभ पंत बाल-बाल बच गए, कुछ चोटें आई, लेकिन ज्यादा इंजरी नहीं हुई।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत जिस कार में सवार थे, वह करीब एक करोड़ रूपए एक्स शोरूम कीमत वाली मर्सिडीज GLE 43 थी। यह कार सेफ्टी के मामले में सेफ मानी जाती है और इसकी सेफ्टी रेटिंग भी 5 स्टार है। तो आइए, सेफ्टी रेटिंग देने वाली प्रणाली, यूरो NCAP के बारे में जानते हैं कि यह किस प्रकार से सेफ्टी रेटिंग देती है। यूरो से मतलब यह यूरोपियन प्रणाली है, इसलिए इसे यूरो NCAP कहा जाता है।

NCAP सेफ्टी रेटिंग कैसे दी जाती है – How is NCAP safety rating given?

  • कार की सेफ्टी रेटिंग: NCAP द्वारा लगभग सभी कंपनियों के कारों का क्रैश टेस्ट किया जाता है। सभी कंपनियां अपनी कार के हर मॉडल और वैरिएंट पर अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स देती हैं, इनमें एयरबैग्स, ABS, EBD, सेफ्टी बेल्ट, बैक सेंसर, कैमरा, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। जब कार का क्रैश टेस्ट होता है, तब इन्हीं सेफ्टी फीचर्स के साथ इन्हें रेटिंग दी जाती है।
  • सेफ्टी रेटिंग मिलने की प्रोसेस: सेफ्टी रेटिंग के लिए कार का क्रैश टेस्ट किया जाता है, इसके लिए इंसान जैसी डमी का इस्तेमाल किया जाता है। टेस्ट के दौरान गाड़ी को फिक्स स्पीड से किसी हार्ड ऑब्जेक्ट के साथ टकराया जाता है। इस दौरान कार में 4 से 5 डमी का इस्तेमाल किया जाता है। बैक सीट पर बच्चों की डमी होती है और ये चाइल्ड सेफ्टी सीट पर फिक्स की जाती हैं।
  • सेफ्टी रेटिंग के मायने: क्रैश टेस्ट के बाद कार के एयरबैग ने काम किया या नहीं, डमी कितनी डैमेज हुई, कार के दूसरे सेफ्टी फीचर्स ने कितना काम किया, इन सभी के आधार पर सेफ्टी रेटिंग दी जाती है। इस रेटिंग से ग्राहकों को सुरक्षित कार खरीदने में मदद मिलती है। हालांकि, NCAP किसी भी कार के सभी वैरिएंट का क्रैश टेस्ट नहीं करता है।

क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग वाली 5 भारतीय कारें

5-स्टार रेटिंग वाली कार थी ऋषभ पंत की कार मर्सिडीज GLE 43

  • 2019 में लांच हुई मर्सिडीज GLE 43 को यूरो NCAP ने हाईएस्ट 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी। यूरो NCAP के अनुसार कार को एडल्ट व्यक्ति के लिए 91% और बच्चों के लिए 90% सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
  • इस कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, अडैप्टिव ब्रेक लाइट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मर्सिडीज का प्री-सेफ ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है।
  • इसके अलावा ओवर स्पीड वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेक लाइट फ्लेशिंग, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, रियर क्रॉस-ट्रॉफिक असिस्ट, मिडिल रियर थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, मिडिल रियर हैड रेस्ट, चाइल्ड सीट एंकर प्वाइंट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर, क्रैश सेंसर, EBD, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 व्यू कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े:

इन टिप्स को फॉलो कर कार या सड़क एक्सीडेंट से बचा जा सकता है

जाकिर नाइक कौन है ? जाकिर नाइक पर इल्जाम, साथ ही ये जानिए कि जाकिर नाइक भारत छोड़कर क्यों भागा ?

क्या है प्रोजेक्ट 15B ? जानिए प्रोजेक्ट 15बी के उद्देश्य, कार्य और इतिहास के बारे में

सामान्य ज्ञान – General Knowledge के इन 20 सवालों के जवाब देकर परीक्षण कीजिए अपनी तैयारी का

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय