आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 15 फरवरी 2023
Q.01 भारत की किस विमानन सेवा कंपनी ने एयरबस और बोइंग से 500 नए विमान खरीदने की डील की है?
A) एयर इंडिया
B) इंडियन एयरलाइंस
C) इंडिगो
D) विस्तारा
उत्तर: A)
Q.02 पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए राजा राम मोहन राय राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया है?
A) जंगबहादुर सिंह राणा
B) मनोहर श्याम जोशी
C) ए. बी. के प्रसाद
D) धर्मवीर भारती
उत्तर: C)
Q.03 किसने जी 20 सुरक्षित ऑनलाइन अभियान के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के साथ साझेदारी कर #DigitalSuraksha अभियान शुरू करने की घोषणा की है?
A) गूगल
B) स्टारलिंक
C) मेटा
D) फॉक्सकॉन
उत्तर: C)
Q.04 किस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारत का पहला मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन हैलो उज्जीवन लॉन्च किया है, जिसमें 3 वी – वॉयस, विजुअल और वर्नाक्युलर – सक्षम विशेषताएं हैं?
A) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
B) इक्विटास
C) मुथूट फिनकॉर्प
D) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्तर: D)
Q.05 निवारक और उपचारात्मक दृष्टिकोण के जरिए यूनानी चिकित्सा पद्धति की मदद से स्वास्थ्य देखभाल सेवा मुहैया कराने के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल कितने फरवरी को विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है?
A) 12 फरवरी
B) 11 फरवरी
C) 13 फरवरी
D) 15 फरवरी
उत्तर: B)
Q.06 11 फरवरी, 2023 को आईसीएआर- राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में आयोजित दूसरी भारतीय चावल कांग्रेस के उद्घाटन समारोह को किसके द्वारा संबोधित किया गया?
A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) गृह मंत्री अमित शाह
D) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
उत्तर: A)
Q.07 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
A) अमेरिका
B) फिजी
C) ऑस्ट्रेलिया
D) ग्रीनलैंड
उत्तर: B)
Q.08 एशिया के सबसे बड़े एयरो शो के रूप में एयरो इंडिया के 14वें संस्करण 2023 का बेंगलुरु के येलहंका वायु सेना स्टेशन में शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
C) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
D) राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू
उत्तर: A)
Q.09 विश्व खुशहाली सूचकांक (World Happiness Index) 2023 में भारत किस स्थान पर है?
A) 120
B) 92
C) 100
D) 136
उत्तर: D)
Q.10 मनोरंजन, सूचना तथा संचार माध्यम के रूप में रेडियो के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से हर साल कितने फरवरी को वर्ल्ड रेडियो दिवस मनाया जाता है?
A) 12 फरवरी
B) 14 फरवरी
C) 13 फरवरी
D) 10 फरवरी
उत्तर: C)
यह भी पढ़े:
14 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 14 February 2023
Valentine’s Day: क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? वैलेंटाइन डे की पूरी कहानी