आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 16 फरवरी 2023
Q.1 महिला प्रीमियर लीग (WPL) नीलामी में सबसे महगी खिलाड़ी स्मृति मांधना बनी हैं, इन्हे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदा गया है, रॉयल चैलेंजर्स द्वारा खरीदी गई नीलामी राशि कितनी है?
A) ₹3.4करोड़
B) ₹3.2 करोड़
C) ₹1.2 करोड़
D) ₹2.4 करोड़
उत्तर: A)
Q.2 मोल्दोवा के नए प्रधान मंत्री डोरिन रिसेन को बनाया गया है, मोल्दोवा की राजधानी क्या है?
A) बुखारेस्ट
B) चिशिनाउ
C) कीव
D) पाॅडगोरिका
उत्तर: B)
Q.3 जर्मन के पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल द्वारा सीरिया, ईराक और अफगानिस्तान से लौटे 1.2 मिलियन से अधिक लोगों के स्वागत करने के प्रयास के लिए यूनेस्को शांति पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है, यूनेस्को की स्थापना कब की गई थी?
A) 16 नवंबर 1945
B) 20 सितंबर 1901
C) 18 नवंबर 1945
D) 20 नवंबर 1901
उत्तर: A)
Q.4 इयोन मोर्गन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है, इयोन मोर्गन किस देश से हैं?
A) पाकिस्तान
B) न्यूजीलैंड
C) इंग्लैंड
D) भारत
उत्तर: C)
Q.5 मुंबई शहर में दिव्य कला मेला आयोजित किया जाएगा, यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है, यह मेला कब से कब तक चलेगा?
A) 15 से 20 फरवरी
B) 16 से 25 फरवरी
C) 12 से 25 फरवरी
D) 16 से 20 फरवरी
उत्तर: B)
Q.6 ललिता लाजमी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे कौन थीं?
A) पत्रकार
B) गायक
C) अभिनेत्री
D) चित्रकार
उत्तर: D)
Q.7 भारत में पहला “फार्मूला ई” चैंपियनशिप का उद्घाटन हैदराबाद शहर में किया जा रहा है, “फार्मूला ई” का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया गया?
A) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
B) गृह मंत्री अमित शाह
C) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
D) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
उत्तर: A)
Q.8 मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रहा खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र ने पहला स्थान प्राप्त किया, मध्यप्रदेश ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
A) दूसरा
B) चौथा
C) तीसरा
D) पांचवा
उत्तर: C)
Q.9 मोहम्मद शाहबुद्दीन को निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
A) बांग्लादेश
B) पाकिस्तान
C) मालदीव
D) भूटान
उत्तर: A)
Q.10 निम्न में से किसने भारत G20 सम्मेलन की अध्यक्षता में G20 थीम QR कोड लॉन्च किया है ?
A) Phone pay
B) google pay
C) Paytm
D) Bharat pay
उत्तर: C)
यह भी पढ़ें:
15 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 15 February 2023
Valentine’s Day: क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? वैलेंटाइन डे की पूरी कहानी