17 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 17 February 2023

Current Affairs of 17 February 2023

आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 17 फरवरी 2023

Q.01 किस बैंक ने क्रंचफिश के साथ साझेदारी में एक ऑफलाइन डिजिटल भुगतान पायलट प्रोजेक्ट “ऑफलाइनपे” लॉन्च किया है?

A) एक्सिस बैंक

B) आईसीआईसीआई बैंक

C) एचडीएफसी बैंक

D) एसबीआई

उत्तर: C)

Q.02 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन 2023 फिजी के देनाराऊ कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित किया गया, जिसमें फिजी के राष्ट्रपति विलियम काटोनिवेरे ने भाग लिया, भारत की तरफ से किसने हिस्सा लिया?

A) विदेश मंत्री एस जयशंकर

B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

C) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

D) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर: A)

Q.03 किस आईआईटी कंपनी के नियति तोताला और नील कल्पेशकुमार पारिख को “ब्लैकबिल” के लिए दुबई में वर्ल्ड गवर्मेंट सम्मिट में स्वर्ण पदक के साथ 1 मिलियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

A) IIT Kanpur

B) IIT Bombay

C) IIT Indore

D) IIT Madras

उत्तर: C)

Q.04 केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के करनाल में हरियाणा पुलिस को किस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है?

A) गवर्नर कलर

B) प्रेसिडेंट सहायता

C) गवर्नर सुरक्षा

D) प्रेसिडेंट कलर

उत्तर: D)

Q.05 हाल ही में किस स्पेनिश फुटबॉल क्लब ने 9 साल में पांचवी बार फीफा क्लब विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है?

A) रियल मैड्रिड

B) विलारियल

C) स्पेनयाल

D) येटलेटिको मेड्रिट

उत्तर: A)

Q.06 हाल ही निम्नलिखित में से किसे साइप्रस के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?

A) रुमेन राउदे

B) जोसमरिया निवेश

C) निकोस क्रिस्टो डौलाइड्स

D) यशवंत सिन्हा

उत्तर: C)

Q.07 11 से 19 फरवरी राष्ट्रीय संस्कृत महोत्सव (RSM) 2023 का आयोजन कहां किया जा रहा है?

A) उत्तर प्रदेश

B) मध्य प्रदेश

C) महाराष्ट्र

D) हिमांचल प्रदेश

उत्तर: C)

Q.08 भारतीय रिजर्व बैंक ने अपना दूसरा ग्लोबल हैकबॉल–हार्बिंगर 2023 लॉन्च किया है, इसकी थीम क्या है?

A) इंक्लूसिव डिजिटल सर्विस

B) गुड फाइनेंशियल बिहेवियर, योर सेवियर

C) टू इन्वेस्ट इन पीपल, प्रायोरिटाइज

D) नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर स्योर

उत्तर: A)

Q.09 हाल ही में जावेद खान का निधन हो गया, वे किस चीज से संबंधित थे?

A) अभिनेता

B) पत्रकार

C) कलाकार

D) चित्रकार

उत्तर: A)

Q.10 किस लेफ्टिनेंट जनरल को नया वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किया गया है?

A) जनरल मनोज पांडे

B) विक्रम सिंह

C) लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस

D) विजय कुमार सिंह

उत्तर: C)

यह भी पढ़े:

16 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 16 February 2023

Valentine’s Day: क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? वैलेंटाइन डे की पूरी कहानी

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय