आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 18 फरवरी 2023
Q.01 स्थायी विमानन ईंधन (बायो –एटीएफ) की आपूर्ति के लिए एमआरपीएल (मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड) ने भारतीय वायु सेना के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। एमआरपीएल की स्थापना कब हुई थी?
A) 7 मार्च 1988
B) 8 April 1988
C) 8 मार्च 1998
D) 7 मार्च 1998
उत्तर: A
Q.02 शेल (इंटरनेशनल ऑयल एण्ड गैस कंपनी ) और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों में छात्रों को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, शेल का मुख्यालय कहां स्थित है?
A) पेरिस
B) नई दिल्ली
C) यूएसए
D) इंग्लैंड
उत्तर: C
Q.03 बॉर्डर के आस-पास के गांवो के विकास के लिए कैबिनेट द्वारा 4800 करोड़ रुपए के वित्तीय सहायता के साथ किस प्रोग्राम को चलाया जा रहा है?
A) वाइब्रेंट विलेज
B) वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम
C) वाइब्रेंट विलेज सुरक्षा
D) वाइब्रेंट विलेज सहायता
उत्तर: B
Q.04 किस बैंक को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा डिजिटल अवॉर्ड्स (2021–2022) के तहत प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A) आरबीआई बैंक
B) एसबीआई बैंक
C) कर्नाटक बैंक
D) महेंद्रा बैंक
उत्तर: C
Q.05 बेंगलुरू में स्थित स्टार्टअप न्यू–स्पेस रिसर्च ने दुनिया का पहला ऑपरेशनल स्वॉर्म ड्रोन सिस्टम का निर्माण किया, यह किस देश में विकसित किया जा रहा है?
A) भारत
B) पाकिस्तान
C) चीन
D) अमेरिका
उत्तर: A
Q.06 विश्व बैंक बोर्ड ऑफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डेविस मालपास ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
A) 2000
B) 1966
C) 1944
D) 1956
उत्तर: C
Q.07 जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव “आदि महोत्सव” का उद्घाटन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किसके द्वारा किया गया?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) गृह मंत्री अमित शाह
C) राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
D) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
उत्तर: A
Q.08 निम्न में से किसने मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर के लिए दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार 2023 जीता है?
A) अमित बच्चन
B) दीपिका पादुकोण
C) अक्षय कुमार
D) ऋषभ रेड्डी
उत्तर: D
Q.09 न्यायमूर्ति सोनिया गोकानी निम्न में से किस उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला बन गई है?
A) मुंबई हाई कोर्ट
B) गुजरात हाई कोर्ट
C) दिल्ली हाई कोर्ट
D) त्रिपुरा हाई कोर्ट
उत्तर: B
Q.10 हाल ही में भोपाल के इस्लामनगर का नाम बदलकर, नया नाम क्या रखा गया है?
A) जगदीशपुर
B) कमलापति नगर
C) नरसिंह नगर
D) देवड़ा नगर
उत्तर: A
यह भी पढ़े:
17 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 17 February 2023
17 फरवरी 2023 – करेंट अफेयर्स क्विज – Current Affairs Quiz
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
Very interesting topic, thank you for putting up.Blog monetyze