विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 20 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 20 नवंबर 2022

Q.01 किस राज्य ने संपन्न पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में 85 स्वर्ण पदक सहित कुल 237 पदक के साथ लगातार दूसरे साल शीर्ष स्थान हासिल किया?

A) मणिपुर

B) मिजोरम

C) नागालैंड

D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर: A)

Q.02 किस राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने ‘अमर सरकार’ पोर्टल लॉन्च किया?

A) असम

B) मेघालय

C) सिक्किम

D) त्रिपुरा

उत्तर: D)

Q.03 किस राज्य द्वारा पेश किया गया भारत का पहला हाथी मृत्यु ऑडिट ढांचा?

A) कर्नाटक

B) तेलंगाना

C) तमिलनाडु

D) केरल

उत्तर: C)

Q.04 देश के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को किस देश में गार्ड ऑफ ऑनर मिला?

A) फ्रांस

B) स्पेन

C) पुर्तगाल

D) जर्मनी

उत्तर: A)

Q.05 किस देश में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत परिवार नियोजन में नेतृत्व के लिए एक्सेल पुरस्कार-2022 प्राप्त करने वाला एकमात्र देश बन गया है?

A) कंबोडिया

B) थाईलैंड

C) लाओस

D) बहरीन

उत्तर: B)

Q.06 किस देश के कार्लोस अल्कराज बने सबसे कम उम्र के विश्व नंबर 1 एटीपी खिलाड़ी?

A) हंगरी

B) स्लोवाकिया

C) स्पेन

D) ऑस्ट्रिया

उत्तर: C)

Q.07 भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी बंडारू विल्सन बाबू को समवर्ती रूप से किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?

A) नाइजीरिया

B) कोमोरोस

C) सूडान

D) केन्या

उत्तर: B)

Q.08 किसके द्वारा अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के होलांगी में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया?

A) पीएम नरेंद्र मोदी

B) गृह मंत्री अमित शाह

C) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

D) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

उत्तर: A)

Q.09 भारत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के लिए अधिकतम कार्यकाल को बढ़ाकर कितने साल कर दिया है?

A) 05 साल

B) 10 साल

C) 15 साल

D) 07 साल

उत्तर: B)

Q.10 उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से कहां स्थानांतरित किया जाएगा?

A) हल्द्वानी

B) देहरादून

C) टनकपुर

D) हरिद्वार

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 19 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 18 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 17 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 16 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय