आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs – 23 फरवरी 2023
Q.01 दुनिया के सबसे बड़े अनुभूति दिव्यांग पार्क की आधार शिला किस राज्य में रखी गई है ?
A) महाराष्ट्र
B) केरल
C) पंजाब
D) ओडिशा
उत्तर: A
Q.02 निम्न में से किसके द्वारा “सुपोषित मां” अभियान की शुरुआत की गई है?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
C) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
D) गृह मंत्री अमित शाह
उत्तर: C
Q.03 हाल ही में ओम प्रकाश कोहली का निधन हो गया, उन्होंने किस राज्य में राज्यपाल के रूप में सेवा दी?
A) पंजाब
B) ओडिशा
C) हरियाणा
D) गुजरात
उत्तर: D
Q.04 निम्न में से किसके द्वारा 3 वर्ष से 8 वर्ष के बच्चों के लिए खेल आधारित एक शिक्षण अध्ययन सामग्री “जादुई पिटारा” का शुभारंभ किया गया है?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
C) शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
D) गृह मंत्री अमित शाह
उत्तर: C
Q.05 सामाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी को मनाया जाता है, सामाजिक न्याय दिवस मनाने की शुरुआत कब हुई थी?
A) 2009
B) 2010
C) 2012
D) 2019
उत्तर: A
Q.06 किस देश ने भारत से जमे हुए समुंद्री भोजन के आयात पर अपना अस्थायी प्रतिबंध हटा लिया है?
A) ईरान
B) ओमान
C) कतर
D) सऊदी अरब
उत्तर: C
Q.07 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के साथ हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है?
A) कतर
B) सऊदी अरब
C) गुयाना
D) बांग्लादेश
उत्तर: C
Q.08 भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने आई.आई.एस.एफ. निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है, वे किस देश से हैं?
A) मिस्र
B) भारत
C) अमेरिका
D) जापान
उत्तर: A
Q.09 भारतीय मुक्केबाजी टीम (बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा विदेशी कोच के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
A) एमानुएल स्टीवर्ड
B) फ्रेडी कोच
C) दमित्री दामित्रुक
D) एड़ी फुच
उत्तर: C
Q.10 निम्न में से किसे मिशन कर्म योगी कार्यक्रम की निगरानी के लिए समित का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) राजीव गौबा
B) राजनाथ सिंह
C) नरेंद्र मोदी
D) अमित शाह
उत्तर: A
यह भी पढ़े:
22 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 22 February 2023
क्या है सर क्रीक? भारत और पाकिस्तान के बीच सर क्रीक विवाद और उसका महत्व
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
Very interesting topic, thanks for posting.Raise your business